sb.scorecardresearch

Published 00:03 IST, August 29th 2024

राजकोट एयरपोर्ट की छत के बाद अब गिरी दीवार, रनवे के पास बड़ा हिस्सा ध्वस्त; गुणवत्ता पर उठे सवाल

गुजरात के राजकोट में भारी बारिश की वजह से इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पास दीवार का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। एक साल पहले ही बनकर तैयार हुआ था हवाई अड्डा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Rajkot International Airport Wall Collapsed
राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पास दीवार का एक हिस्सा ढहा। | Image: Screen Grab

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कई जगहों पर जल जवाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इस बीच गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक तस्वीर सामने आई है, जहां एयरपोर्ट पर रनवे की सीमा के पास 15 फीट की दीवार ढह गई।

बता दें, जिस जगह से दीवार ढही है, वहां से विमान उड़ानें भरती है। हैरानी की बात ये है कि एक साल पहले 2654 करोड़ रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को बनाया गया था। मात्र एक साल में इस दीवार का ढहना कई सवाल पैदा करता है। मूसलाधार बारिश के बीच एयरपोर्ट के रनवे के पास दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढहने की वजह से भगदड़ मच गई।

पहले गिरी थी एयरपोर्ट की छत

तसल्ली की बात ये है कि इस घटना में किसी के भी जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन ये पहली बार नहीं जब ऐसी कोई घटना राजकोट एयरपोर्ट पर घटी हो। इससे पहले राजकोट एयरपोर्ट के एक हिस्से की छत गिर गई थी। यह घटना जून महीने की है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर हुए हादसे के बाद राजकोट में ये घटना घटी थी। एक साल पहले बने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। 

गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही

पिछले 24 घंटों में गुजरात के द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में भारी बारिश हुई है। नदियों में बाढ़ आने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। जामनगर से बीजेपी विधायक और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा लोगों को बचाने के लिए खुद रेस्क्यू अभियान में उतर गई हैं। भारी बारिश के बीच कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के लिए कई-कई फीट पानी के अदंर जाकर एक-एक जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जा रही है।

बारिश में फंसे परिवार को बचाने खुद पहुंची विधायक रिवाबा जडेजा

वार्ड 2 स्थित पुनित सोसायटी में फंसे परिवारों को बचाने के लिए विधायक रिवाबा जडेजा खुद प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कई फीट पानी के बीच जाकर एक बच्ची के रेस्क्यू अभियान को अंजाम दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मैं रात में दोस्त के साथ आ रही थी, दो कार ने घेर लिया, 10 लोग थे...', हलद्वानी में खौफनाक वारदात

Updated 00:03 IST, August 29th 2024