पब्लिश्ड 13:04 IST, November 17th 2024
भारत में 'सफेद जहर' फैला रहा दाऊद, ISI के इशारे पर पोरबंदर भेजा गया 2 हजार करोड़ का ड्रग्स; खुलासा
गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को पकड़ी गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।
गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को पकड़ी गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भारत में इतनी बड़ी खेप भेजने के पीछे पाकिस्तान के ISI का हाथ है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने इस बात का संदेह जताया है कि पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स का एक इंटरनेशनल माफिया हाजी सलीम इस कंसाइनमेंट के पीछे हो सकता है।
आपको बता दें कि गुजरात एटीएस, नौसेना और एनसीबी ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर पोरबंदर से 700 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए सभी आरोपी ईरान के रहने वाले हैं। नागरिकों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीबी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,000-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
दाऊद का करीबी है हाजी सलीम
जानकारी के अनुसार, हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम और ISI के लिए काम करता है। इसके पहले भी हाजी सलीम का नाम करोड़ो रुपये की ड्रग्स मामले में आ चुका है। हाजी सलीम के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान में हेरोइन और दूसरी ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं। हाजी सलीम D कपंनी और दाऊद इब्राहिम का बेहद खास बताया जाता है और दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को यही पाकिस्तान में बैठकर डील करता है। हाजी सलीम NCB और कई देशों की जांच एजेंसियों के रडार पर है। उसकी हजारों करोड़ की कंसाइनमेंट को पकड़ा जा चुका है।
एनसीबी ने अपने बयान में क्या कहा
एनसीबी ने बयान में कहा है कि संदिग्ध जहाज की पहचान की गई और नौसेना ने शुक्रवार को उसे रोककर मादक पदार्थ जब्त किए। एनसीबी ने कहा, ''भारतीय जल क्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस अभियान के दौरान, आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने खुद के ईरानी होने का दावा किया है।''
एनसीबी ने कहा कि आठ लोगों के पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि भारतीय नौसेना ने एनसीबी और गुजरात पुलिस के साथ एक 'समन्वित अभियान' के तहत संदिग्ध जहाज को रोका, जिससे ड्रग्स जब्त किया गया। उन्होंने कहा, ''इस साल ड्रग्स तस्करी के खिलाफ नौसेना का समुद्र में यह दूसरा बड़ा सफल अभियान है।
इसे भी पढ़ें- झांसी अग्निकांड: बेशर्मी की हद! मासूमों की मौत के बीच प्रशासन चमकाता रहा सड़क, डिप्टी CM का था दौरा
अपडेटेड 13:04 IST, November 17th 2024