sb.scorecardresearch

Published 23:20 IST, December 14th 2024

नौकरी न करना पड़े इसलिए युवक ने अपने हाथों की 4 उंगलियां काट डाली, पुलिस को करता रहा गुमराह

गुजरात के सूरत में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 4 उंगलियां इसलिए काट ली कि उसे नौकरी न करना पड़े।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
avoid having to do job young man cut off four fingers of his hands
नौकरी न करना पड़े इसलिए युवक ने अपने हाथों से ही अपनी 4 उंगलियां काट डाली | Image: AI

Gujarat: गुजरात के सूरत में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 4 उंगलियां इसलिए काट ली कि उसे नौकरी न करना पड़े। वो खुद नौकरी करके इतना परेशान हो गया था कि उसने नौकरी छोड़ने के लिए तरकीब निकाली कि उसने खुद ही अपने एक हाथों की 4 उंगलियों को काट लिया। लगातार 6 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझा लिया।

डीसीपी, क्राइम ब्रांच, सूरत भावेश रोजिया ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विक्टिम मयूर घनश्याम भाई तारपरा ने खुद पुलिस को बताया कि वह एक सुनसान रास्ते से बाईक लेकर जा रहा था उस वक्त वह अचानक से बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके हाथों की 4 उंगलियां कट चुकी हैं । इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा।

नौकरी से परेशान था युवक

पुलिस के पास मामला पहुंचने के जांच शुरू हुई तो पता चला कि विक्टिम एक ज्वेलर्स की कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी करता था। काफी समय से वह नौकरी से परेशान था। वह नौकरी छोड़ना चाहता था लेकिन परिवार के दबाव की वजह से नौकरी नहीं छोड़ पा रहा था। इसलिए युवक ने खुद ही कहानी रची और अपने हाथों से ही अपनी उंगलियों को काट डाला जिससे वह कंप्यूटर चलाता था। हालांकि अभी भी पुलिस को ये कहानी उलझा रही है और आगे की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी का सामाजिक बहिष्कार से राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति तक...PM मोदी का 11 संकल्प कौन-कौन?

 

Updated 23:20 IST, December 14th 2024