sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:20 IST, December 4th 2024

BREAKING: स्‍वर्ण मंदिर में बादल पर फायरिंग करने वाले शख्‍स की हुई पहचान, निकला खालिस्‍तानी आतंकी

पंजाब के अमृतसर स्थित स्‍वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Narain singh chaura arrested by police
Narain singh chaura arrested by police | Image: Republic
Advertisement

पंजाब के अमृतसर स्थित स्‍वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई है। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। हमलावरों के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया। हमलावर का नाम नाराण सिंह सिंह बताया जा रहा है जो खालिस्‍तानी आतंकी है। पुलिस कस्‍टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हमले में प्रयोग किए गए पिस्‍टल को भी बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल बतौर धार्मिक सजा के तौर पर पहरेदारी कर रहे थे। सुखबीर के पैर में फैक्चर है, इसलिए वो व्हीलचेयर पर बैठे थे और हाथ में भाला लिए चौकीदारी कर रहे थे। इसी बीच, हमलावर हाथ में पिस्टल लहराते हुए आया और सुखबीर को निशाना बनाने लगा। हालांकि, वहां मौजूद लोग अलर्ट हो गए और हमलावर से सीधे भिड़ गए। इस बीच, हमलावर ने ट्रिगर दबा दिया और गोली हवा में चल गई।

जानिए कौन है नारायण सिंह

सूत्रों के मुताबिक, हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकवादी रहा है। नारायण चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वो बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।

इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश

Updated 11:33 IST, December 4th 2024