पब्लिश्ड 13:21 IST, October 11th 2024
'बंटोगे तो कटोगे',गिरिराज सिंह ने की हिदुओं को एक जुट होने की अपील,बांग्लादेश हिंसा पर कही बड़ी बात
देश भर के हिंदुओं को एकजुट करने के लिए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और BJP नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हिंदुओं को एकजुट होने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई यात्रा का भी ऐलान कर दिया है। गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने जा रहे है। अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को एक करने का या हिंदुओं को एक होने का, इसलिए हम संगठित हिंदू 'बंटोगे तो कटोगे' ये संवाद करने जा रहे हैं।
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर 2024 से बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगी जो 22 अक्टूबर को किशनगंज में खत्म होगा। यात्रा हिंदुओं को एकजुट करने के लिए की जा रही है। बीते दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा को लेकर भी गिरिराज सिंह ने बड़ी बात कही है।
गिरिराज सिंह शुरू करेंगे 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा'
हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "हिंदुस्तान बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस दिन से बांग्लादेश में घटना घटी उसी दिन से मेरे मन में था कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को एक करने का या हिंदुओं को एक होने का। जैसे पाकिस्तान में 22% हिंदू आज आधे प्रतिशत हो गए हैं। हमारे मकान ध्वस्त हो गए। राम नवमी के जुलूस में हमें पत्थर खाने पड़े। ये दृश्य आखिर क्यों ? हमने तो कभी ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका इसलिए हम संगठित हिंदू 'बंटोगे तो कटोगे' ये संवाद करने जा रहे हैं।"
हिंदुओं को अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी-गिरिराज सिंह
गिरिराज से यात्रा को लेकर कहा कि हम हिंदू स्वाभिमानी यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुरू कर रहे हैं, जो बिहार के 5 जिलों से होकर गुजरेगी। आप सभी से निवेदन है कि इसमें शामिल होकर बांग्लादेश के पीड़ित सनातनी हिंदुओं का समर्थन करें और एकजुटता दिखाएं। धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे आएं।
अपडेटेड 13:45 IST, October 11th 2024