sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:29 IST, December 22nd 2023

इजुसा डायमंड के CEO सनी वर्मा को हॉनरी डॉक्टरेट और रियल हीरो के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में आज इजुसा एक उभरते तारे सा है जो अपनी साधारण , सुंदरता, और रचनात्मकता के कारण एक खास मुकाम पर खड़ा है।

Follow: Google News Icon
  • share
Sunny Verma
Sunny Verma | Image: Sunny Verma

डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में आज इजुसा एक उभरते तारे सा है जो अपनी साधारण ,  सुंदरता, और रचनात्मकता के कारण एक खास मुकाम पर खड़ा है। इस ब्रांड की खासियत ही यही है की आज के समय में इसे हर आम आदमी भी खरीदने की ताकत रखता है। इजुसा हर शैलि में खुद को बड़ा ही सुन्दर दिखाता है और जो हर स्टाइल, स्वाद, और हर वर्गीकरण को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं। आज इजुसा डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र में एक कामयाब ब्रांड बन चुका है जिसका श्रेय जाता है इसके CEO सनी वर्मा - जिन्होंने बिना हारे इजुसा से जुड़े हर सपने को साकार किया, और इजुसा के कर्मचारी जो बड़ी लगन से सनी वर्मा के सपने को अपना सपना समझ कर उसपर काम कर रहे है।

इजुसा के CEO सनी वर्मा ने कंपनी के लिए बहुत कुछ किया है। यह कहना भी गलत नही होंगा की आज सनी वर्मा की मेहनत, डेडीकेशन, और विजन ने इजुसा के लिए आसमान की उड़ान तय की है। उद्यमी सनी वर्मा को उनकी और उनके कंपनी की कामयाबी के लिए हाल ही में प्रतिष्ठित पुरस्कार और उपाधि से सम्मानित किया गया। इन सम्मान समारोह में सनी वर्मा के काम को सिरहाया गया और दिग्गज लोगो ने उन्हे प्रतिष्ठित पुरस्कार और उपाधि से नवाजा। इन समारोह में कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और पॉलिटियंस भी शामिल थे।

हाल ही में इजुसा डायमंड (Izusa Diamond) के CEO सनी वर्मा (Sunny Verma) को होनरी डॉक्टरेट और रियल हीरो के पुरस्कार से नवाजा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पुरस्कार कुछ गिने चुने लोगो को ही दिया जाता है जिन्होंने इस समाज में अपना पूरी तरह योगदान दिया हो। जिनमे से एक इजुसा डायमंड के CEO सनी वर्मा भी है। रियल हीरो का अवार्ड सनी वर्मा को स्पेशल गेस्ट एलिजावेटा निकितीना जो की रूस से है और चेल्लैया सेल्लामुथु ने दिया। वहीं दूसरी ओर ऑनरी डॉक्टरेट का पुरस्कार देने के लिए मशहूर अभिनेता गोविंदा जी और हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन शामिल थे। 

इजुसा अपने कथन के वजह से आज ज्यादा चर्चे में है। कंपनी का एक मात्र लक्ष्य यह की वो ऐसा हीरा बेचे जो हर कोई खरीद सके और उसे अपना बनाए। लोगो को इजुसा की फ्रेंचाइज खरीदने की दिलचस्पी देख आज इजुसा का यह सपना सच होता दिख रहा है। हाल ही में इजुसा ने अपने नए शोरूम का उद्घाटन भी किया जो उत्तर प्रदेश के महानगर जिला गोरखपुर में वर्मा ज्वेलर्स के नाम से खोला गया था। इसके उद्घाटन में मशहूर अभिनेता और सांसद के सदस्य रवि किशन जी भी मौजूद थे। आपको ये भी बता दे की हाल ही में कंपनी ने अपनी ग्रोथ और लोगो की पसंद को देखते हुए अपना "शौर्य कलेक्शन" नामक नया कैटलॉग भी लॉन्च किया जिसमे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मौजूद थे। डायमंड ज्वैलरी के क्षेत्र मे इजुसा डायमंड के CEO सनी वर्मा (Sunny Verma) ने एक ऐसा कैटलॉग लॉन्च किया जो हर स्टाइल, स्वाद, और हर वर्गीकरण को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं। सनी वर्मा की उम्दा सोच और क्रिएटिविटी को देख कर यह अवार्ड और उपाधि मुनासिब है। 

अपडेटेड 16:29 IST, December 22nd 2023