sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:44 IST, December 25th 2023

भारत में फिर लौट रहा Corona, नए वेरिएंट JN1 के 60 से ज्यादा मामले आए सामने

देश में एक बार फिर से Corona का डर लोगों को सताने लगा है। इसके नए वेरिएंट JN1 के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश में 60 से ज्यादा केस सामने आए।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
corona jn1
भारत में फिर लौट रहा Corona, नए वेरिएंट JN1 के 60 से ज्यादा मामले आए सामने | Image: unsplash
Advertisement

Corona JN1: कोरोना वायरस के प्रकोप से अभी देश उबरा ही रहा था कि इसके नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी। कोविड-19 के नए स्वरूप जेएन1 के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें रविवार को देशभर में जेएन1 के 60 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए घातक साबित हो सकती है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • देश में वापस लौट रहा कोरोना
  • लगातार बढ़ रहे हैं नए वेरिएंट के केस
  • जेएन1 के ताजा मामले 60 के पार

रविवार को देश में आए 60 से ज्यादा मामले

आधिकारिक सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में रविवार तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN1 के 63 मामले सामने आए जिनमें से 34 मामले गोवा में पाए गए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से नौ, कर्नाटक से आठ, केरल से छह, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं।

परीक्षण को मजबूत करने की आवश्यकता- डॉ. वी के पॉल

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप की बारीकी से पड़ताल कर रहा है और राज्यों को परीक्षण बढ़ाने तथा अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता है।

'92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही कर रहे हैं उपचार'

अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में ‘जेएन.1’ उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि नए उप-स्वरूप के लक्षण हल्के हैं।

कोविड के नियमों का करें पालन

उन्होंने कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है और अन्य चिकित्सकीय स्थितियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों में कोविड-19 पाया जाना आकस्मिक मामला है। राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई संशोधित कोविड निगरानी रणनीति के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें… Sweet Potato: वजन करना हो कम या बढ़ानी हो आंखों की रोशनी, सर्दियों में जरूर खाएं शकरकंद

देश में कोरोना के 600 से ज्यादा एक्टिव मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,054 है। सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि एक मरीज की मौत दर्ज की गई। कोरोना वायरस का जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) उप-स्वरूप अगस्त में लक्ज़मबर्ग में सामने आया। यह सार्स कोव-2 के बीए.2.86 (पिरोला) का वंशानुगत घटक है।

इनपुट- (पीटीआई)

यह भी पढ़ें… कोरोना के नए वेरिएंट JN1 ने पसारे पैर, इन चीजों को खाकर बढ़ाएं इम्यूनिटी

16:44 IST, December 25th 2023