sb.scorecardresearch

Published 11:52 IST, December 20th 2024

विश्वप्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में अंतिम संस्कार

जाकिर हुसैन को सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक हुसैन को छह दशक के करियर में चार ग्रैमी पुरस्कार मिले।

Follow: Google News Icon
  • share
Zakir Hussain
Zakir Hussain | Image: X

Zakir Hussain News: विश्वप्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को बृहस्पतिवार को सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

दुनिया के सबसे बेहतरीन तबला वादकों में से एक हुसैन का फेफड़ों की बीमारी ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ से उत्पन्न जटिलताओं के कारण सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे।

जाकिर हुसैन प्रसिद्ध तबला वादक अल्लारक्खा के पुत्र थे। हुसैन ने तबले की थाप को भारतीय शास्त्रीय संगीत की सीमाओं से निकालकर जैज़ और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत तक पहुंचाया।

भारत के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक हुसैन को छह दशक के करियर में चार ग्रैमी पुरस्कार मिले।

हुसैन के परिवार में पत्नी एंटोनिया मिन्नेकोला, बेटियां अनीसा कुरैशी और इज़ाबेला कुरैशी, उनके भाई तौफीक कुरैशी और फजल कुरैशी तथा बहन खुर्शीद औलिया हैं।

यह भी पढ़ें: 'अपने गुनाहों पर पर्दा डालना, BJP का खेल पुराना...',अंबेडकर विवाद पर अखिलेश यादव ने किया तीखा प्रहार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:52 IST, December 20th 2024