sb.scorecardresearch

Published 20:08 IST, October 4th 2024

BREAKING: भगोड़ा जाकिर नाइक PAK में जाकर उगल रहा था आग, भारत सरकार का बड़ा एक्शन,नहीं फैला पाएगा जहर

पाकिस्तान (Pakistan) में मेहमान नवाजी का लुत्फ रहे जाकिर नाइक का सोशल मीडिया 'X' अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Zakir Naik
Zakir Naik 'X' account banned in India | Image: Video screengrab

BIG BREAKING: कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक भगोड़ा जाकिर नाइक पर (Zakir Nayak) पर भारत में डिजिटल स्ट्राइक कर दी गई है। इस डिजिटल स्ट्राइक से जहरीला जाकिर नाइक भारत में जहर नहीं फैला पाएगा। पाकिस्तान ( Pakistan ) में मेहमान नवाजी का लुत्फ रहे जाकिर नाइक का सोशल मीडिया 'X' अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है। अब उसके पेज पर 'Account Withheld' लिखा आ रहा है। 

जहरीला जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जाकिर नाइक को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान सरकार इस समय भारतीय भगोड़े जाकिर के स्वागत में पलकें बिछाए हुए खड़ी है। वो लगातार अपने घृणा के उपदेश देकर पाकिस्तानी जनता को लुभा रहा है। जाकिर पाकिस्तान के कई शहरों में ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होगा। 

पाकिस्तान कर रहा मेहमान नवाजी, जनता कर रही विरोध

जाकिर नाईक से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत देश के सभी बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। वहीं पाकिस्तान की सिविल सोयायटी, पत्रकारों और कई वर्गों ने जाकिर को बुलाने और स्पेशल ट्रीटमेंट देने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तान के जानेमाने पत्रकार उमर चीमा ने इसे शरीफ सरकार की वहबियों को खुश करने की एक कोशिश कहा है। दुनिया में भीख का कटोरा लेकर घूमने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) इस कट्टरपंथी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। उसे इस्लाम का महान सेवादार बता रहे हैं। जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंचकर हिंदुत्व पर भी अपना ज्ञान बघार रहा है। गाजा के मुसलमानों को जिहाद जारी रखने की सलाह दे रहा है। ऐसे कट्टरपंथी की शान में पाकिस्तान के पीएम कसीदे पढ़ रहे हैं।

भारत ने जाकिर को किया है भगोड़ा घोषित

आपको बता दें कि भारत ने साल 2016 के अंत में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसपर भारत में अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और घृणा को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक भारत से भगोड़ा घोषित होने के बाद से ही मलेशिया में रह रहा है। भगोड़े जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और भारत में विवादित बयान देने का आरोप है। 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भागा था। तब से ही वह भगोड़े की तरह रहा है।

इसे भी पढ़ें: भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान में मेहमान नवाजी का उठा रहा लुत्फ, PM शहबाज शरीफ शान में पढ़ रहे कसीदे

Updated 20:25 IST, October 4th 2024