sb.scorecardresearch

Published 14:52 IST, June 11th 2024

Mumbai News: 4 बांग्लादेशियों को मुंबई ATS ने किया गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव में डाला था वोट

मुंबई ATS को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी दस्तावेजों के साथ मुंबई में रहे रहे 4 बाग्लादेशी नाग‍रिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
accused arrested
प्रतीकात्मक | Image: shutterstock

Mumbai News: मुंबई ATS को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी दस्तावेजों के साथ मुंबई में रहे रहे 4 बाग्लादेशी नाग‍रिकों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, एटीएस ने ऐसे 5 और बांग्लादेशियों की पहचान भी की है। एटीएस की तरफ से खुलासा किया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में भी मतदान किया था, क्योंकि उन्होंने फर्जी नागरिकता दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र भी हासिल किए हैं।

Updated 15:14 IST, June 11th 2024