पब्लिश्ड 12:13 IST, November 25th 2024
Rishikesh Accident: UKD के पूर्व अध्यक्ष की ऋषिकेश हादसे में मौत, CM धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद सिंह पंवार समेत तीन की मौत हो गई है।
CM Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक बेकाबू ट्रक की टक्कर में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद सिंह पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है।
दरअसल, सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता के बेटे के शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद एक रिजॉर्ट से बाहर आ रहे थे और कार में बैठने वाले थे तभी नटराज चौक के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक ने रिजॉर्ट के बाहर खड़े कई और गाड़ियों को भी टक्कर मारी। इसी दौरान ट्रक की चपेट में पंवार भी आ गए।
त्रिवेंद सिंह पंवार की मौत पर सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!'
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
ऋषिकेश कोतवाली के उप-निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह हादसा 24 नवंबर की देर रात ऋषिकेश-देहरादून सड़क पर हुआ। पुल पर चढ़ते समय तेज रफ्तार होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से जा टकराया। साथ ही तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया जहां त्रिवेंद सिंह पवार, ऋषिकेश के लाल तप्पड़ के निवासी गुरजीत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दिल्ली के रोहिणी के निवाली जतिन ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है जो रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि का निवासी है।
अपडेटेड 12:16 IST, November 25th 2024