Published 17:48 IST, June 19th 2024
'...तो आपने मुझे हराया?', जब चुनाव में शिकस्त देने वाले नेता से मिले पूर्व CM पटनायक; देखिए VIDEO
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा तथा बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Odisha News: विधानसभा में ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक का उन्हें हराने वाले नेता लक्ष्मण बाग से मिलने के बाद अलग ही रिएक्शन देखने को मिला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐसा था नवीन पटनायक का रिएक्शन
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में नवीन पटनायक ने कांटाबांजी और हिंजिली दोनों सीटों के लिए चुनाव लड़ा था। दुर्भाग्य से, वह कांटाबांजी में भाजपा के लक्ष्मण बाग से हार गए, लेकिन हिंजिली में विजयी हुए। विधानसभा में पटनायक और बाग के बीच बातचीत का वीडियो बनाया गया और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि बाग पटनायक के पास से गुजरते समय उनका स्वागत करने के लिए खड़े होते हैं, जबकि बीजेडी प्रमुख बाग की जीत को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं और उन्हें जीत की बधाई देते हैं। जब बीजेपी विधायक खड़े होकर नवीन पटनायक को अपना परिचय देते हैं, तो पटनायक मुड़कर बाग का अभिवादन स्वीकार करते हैं और कहते हैं, 'ओह, आप ही हैं, जिसने मुझे हरा दिया? आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने ली ओडिशा विधानसभा की सदस्यता की शपथ
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा तथा बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को यहां 17वीं ओडिशा विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
प्रोटेम स्पीकर रनेंद्र प्रताप स्वैन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और पटनायक सहित नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 19 जून तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 20 जून को होगा। परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा पहुंचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और ओडिशा में पहली बार अपने बूते सरकार बनाई है। बीजद को 51, कांग्रेस को 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक सीट पर जीत मिली। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत हासिल की है। कुल 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 82 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। माझी सदन के नेता हैं जबकि बीजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सर्वसम्मति से विपक्ष के नेता चुने जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः राजद नेता के भाई को गोली मारने का CCTV आया सामने, कार सवार तीन युवकों ने बरसाईं थी गोलियां; VIDEO
(PTI इनपुट के साथ)
Updated 18:12 IST, June 19th 2024