अपडेटेड 20 April 2025 at 09:24 IST

दिल्ली में नहीं हो पाई फ्लाइट की लैंडिंग, पूरी रात फंसे रहे उमर अब्दुल्ला; फूटा जम्मू-कश्मीर के CM का गुस्सा

सीएम उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट दिल्ली में नहीं उतर सकी और इसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद अब्दुल्ला का पारा हाई हो गया।

Follow : Google News Icon  
Omar Abdullah Slams Delhi Airport
Omar Abdullah Slams Delhi Airport | Image: X\@OmarAbdullah

Omar Abdullah News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली आ रहे थे। इस बीच उनकी फ्लाइट दिल्ली में नहीं उतर सकी और इसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद अब्दुल्ला का पारा हाई हो गया और वो बुरी तरह भड़क गए। हालांकि इस बीच देर रात विमान जयपुर से चला और फिर इसकी दिल्ली लैंडिंग हुई।

इस बीच CM उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने बताया कि किस तरह वह 3 घंटे हवा में रहे और फिर उनकी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके चलते उन्हें भारी असुविधा हुई। इसके बाद देर रात 3 बजे वह दिल्ली पहुंचे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भड़के CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री CM उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से निकलने 3 घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं यहां सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।" उन्होंने बाद में अपडेट देते हुए बताया, "अगर किसी को आश्चर्य हो रहा हो, तो मैं 3:00 बजे के बाद दिल्ली पहुंच गया था।"

श्रीनगर में खराब मौसम के चलते हवाई सेवाएं प्रभावित

इस पूरे घटनाक्रम पर अबतक इंडिगो का तो कोई ऑफिशियल बयान नहीं सामने आया है। इससे पहले जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी देखने मिली थी। इस दौरान उड़ान में देरी और रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा हो गई थी। खराब मौसम के चलते श्रीनगर में हवाई सेवाएं प्रभावित हो गई थी। इस पर इंडिगो ने ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की थीं, जिसमें कहा था कि श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

Advertisement

एयरलाइन ने कहा था कि प्लीज अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानने के लिए रियल टाइम में अपडेट रहें। अगर आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो आप लचीले रीबुकिंग विकल्पों का पता लगा सकते हैं या हमारी वेबसाइट के माध्यम से आसानी से रिफंड का दावा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tariff war: ट्रंप ने कर दी बड़ी गलती? भारत की ओर 'प्यार' की नजर से देख रहे जिनपिंग, मलेशिया-वियतनाम का दौरा...क्या हैं मायने?

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 09:24 IST