sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:34 IST, September 3rd 2024

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
Firing between security forces and terrorists in Rajouri
Firing between security forces and terrorists in Rajouri | Image: ANI

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी शाम करीब साढ़े सात बजे हुई, जब पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर थानामंडी के निचले इलाके के करयोटे गांव की ओर बढ़े।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के दलों को देखकर आतंकवादियों ने कुछ गोलियां चलाईं और फिर जवाबी कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

इस बीच, पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद कठुआ जिले के बानी इलाके में गहन तलाश अभियान भी चलाया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया और संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता रेपकांड के बाद नया कानून बनाने से ममता पर भड़की JMM

अपडेटेड 23:34 IST, September 3rd 2024