sb.scorecardresearch

Published 16:07 IST, May 22nd 2024

BREAKING: पुणे हिट एंड रन केस में पोर्शे कार चलाने वाले नाबालिग के पिता 24 मई तक की पुलिस हिरासत

पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी के पिता को कोर्ट ने 24 मई तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Pune Porsche Crash Minor Accused's Father Vishal Agarwal
Pune Porsche Crash: Minor Accused's Father Vishal Agarwal Sent to Police Custody Until May 24 | Image: PTI

BREAKING: पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी के पिता को कोर्ट ने 24 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

वहीं इससे पहले आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस कोर्ट लेकर जा रही थी, इसी बीच गुस्साएं लोगों ने आरोपी के पिता पर स्याही फेंक दी। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच विशाल को कोर्ट ले गई। 

हादसे में जान गंवाने वाले आईटी प्रोफेशनल्स की परिजनों की मांग

पोर्श दुर्घटना में जान गंवाने वालों के माता-पिता ने आरोपी लड़के के साथ-साथ उसके माता-पिता को उनके बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। अश्विनी मध्य प्रदेश के जबलपुर की थी, जबकि अनीश उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के थे।

अश्विनी की गमगीन मां ममता कोष्टा ने बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद बताया, "हमें उसकी शादी के बाद उसे पालकी में ( दूल्हे के घर) विदा करना था, लेकिन अब हमें उसके शव को अर्थी पर ले जाने के लिए मजबूर किया गया।" उन्होंने कहा, "हम अश्विनी के लिए न्याय चाहते हैं। नाबालिग लड़के और उसके माता-पिता को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने उसे ठीक से बड़ा नहीं किया...उन्हें उसे कार नहीं देनी चाहिए थी।"

पोर्श ने मोटरसइकिल को मारी टक्कर, दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत

18 मई को पुणे में 17 साल के नाबालिग ने शराब के नशे में धुत होकर हाई स्पीड पोर्श गाड़ी से 2 लोगों की जान ले ली। इस मामले में नाबालिग को पकड़ लिया गया और 15 घंटे के अंदर ही उसे जमानत भी दे दी गई। फिर कोर्ट ने उसे 300 शब्दों का रोड सेफ्टी पर एक निबंध लिखने को कहा। मामला तभी से तूल पकड़े हुए है। मृतका अश्विनी कोष्ठा और अनीश अवधिया के घर वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग के पिता पर फेंकी स्याही, पेशी के लिए ले जा रही पुलिस

Updated 16:45 IST, May 22nd 2024