Published 10:14 IST, March 6th 2024
Farmers Protest: देशभर के किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, बढ़ाई गई बॉर्डर पर सुरक्षा, धारा 144 लागू
देशभर के किसान बुधवार, 6 मार्च से एक बार दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
Advertisement
देशभर के किसान बुधवार, 6 मार्च से एक बार दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पूरे दिल्ली में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, बॉर्डर पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। MSP समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठनों ने देशभर के किसानों को 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है।
किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए पुलिस ने टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही रेलवे और मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ बस अड्डों पर भी कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। किसानों ने घोषणा की कि वे बुधवार को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। छोटे-छोटे ग्रुप में किसान बस, ट्रेन से भी दिल्ली आ सकते हैं। आने-जाने वाले हर शख्स पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।
देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान
बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तीन मार्च को देश भर के किसानों से प्रदर्शन के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था। उन्होंने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया है।
दिल्ली में धारा-144 लागू
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे, उनकी जगह आज देशभर के दूसरे किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली कूच के मद्देनजर पूरी दिल्ली में धारा-144 लागू कर दी गई है। दिल्ली में किसी तरह के प्रदर्शन, रैली या सभा करने पर रोक लगा दी है। अगर कोई शख्स दिल्ली में प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा तो उसे हिरासत में लिया जा सकता है।
09:36 IST, March 6th 2024