sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 08:51 IST, December 2nd 2024

Farmers Protest: दिल्ली में आज किसानों का प्रदर्शन, संसद के घेराव की तैयारी; कई रूट में हुए बदलाव

किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को दिल्ली में धरना प्रदर्शन और संसद कूच की तैयारी है।किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कई रूटों में बदलाव किए गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Farmers protest
Farmers protest | Image: PTI
Advertisement

किसान एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। मांगे पूरी ना होने पर सोमवार को किसान राष्ट्रीय राजधानी में धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का संसद घेराव करने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक चली बैठक विफल होने के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए कई रूटों में बदलाव किए गए हैं। आप भी घर से निकलने से पहले बदले गए रूट के बारे में जान लें।

दिल्ली में किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट में बदलाव किए हैं। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर रूट बदले गए हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू

यूपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सोमवार को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से सफर करने की सलाह दी है। इसी के साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है। वहीं, सोमवार को गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाए दिए गए हैं।
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-

1- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।

2- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा।

3- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

4- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

5- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

6- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

7- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर जिसने किया हमला, उससे मिला एक ग्लास और 500ML की बोतल

Updated 08:51 IST, December 2nd 2024