sb.scorecardresearch

Published 07:25 IST, December 8th 2024

सड़क पर कीलें, 3 लेयर बैरिकेडिंग, कंक्रीट की दीवारें...किसानों को रोकने के लिए तैयार पुलिस

दिल्ली में आने के लिए किसान शंभू बॉर्डर की तरफ से आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। देखिए किसानों को रोकने के लिए क्या कुछ तैयारी है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Shambhu border
शंभू बॉर्डर | Image: PTI

Farmers Protest at Shambhu Border: किसान एक बार फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने जा रहे हैं। इसलिए हरियाणा और दिल्ली-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर आज (8 दिसंबर) सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद एक बार फिर से, सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को रोकने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर की गई है। सड़कों पर किलें, थ्री लेकर बैरिकेडिंग और कंक्रीट की दीवार बनाई गई है, ताकि किसान बॉर्डर से आगे न बढ़ सके। राजधानी दिल्ली में आने के लिए किसान शंभू बॉर्डर की तरफ से आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि शनिवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन को 299 दिन पूरे हो गए और रविवार को यह 300 वां दिन पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार (6 दिसंबर ) को पुलिस के साथ हुई झड़प में 16 किसान घायल हुए थे, जिनमें एक किसान की सुनने की क्षमता भी चली गई है। अगर मामूली रूप से घायल किसानों को भी शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा 25 तक पहुंच सकता है।

किसानों का दिल्ली की ओर कूच

किसान अपनी अलग अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब आज दोपहर 12 बजे एक 'जत्था' दिल्ली की ओर कूच करेगा। किसान नेता के मुताबिक, इस विरोध के मद्देनजर शंभू बॉर्डर, अंबाला और दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने इस बार किसानों को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। 

कील के पैटर्न वाले ब्रेकर और 3 लेयर बैरियर

किसानों को रोकने को लेकर की गई तैयारियों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें, कारीगर वेल्डिंग करते नजर आ रहे हैं, वहीं किसानों को रोकने के लिए कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। बतादें इससे पहले भी जब साल की शुरुआत में किसानों ने दिल्ली कूच किया था, तब भी उन्हें रोकने के लिए ऐसी ही तैयारियां की गई थीं। 

हरियाणा और दिल्ली के कई बॉर्डर पर सुरक्ष कड़ी  

किसानों के फिर से दिल्ली कूच के एलान के बाद हरियाणा की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर दिया गया है। घग्गर दरिया पर पहरेदारी बढ़ा दी गई है। घग्गर दरिया के पुल पर वाटर कैनन, ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले छोड़ने के प्रबंधों के अलावा काफी गिनती में पुलिस बल भी तैनात है। हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को एक लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि मीडिया कर्मियों को प्रदर्शन स्थल से कम से कम 1 किमी की दूरी पर रखा जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। चिट्ठी में 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च के दौरान हरियाणा पुलिस को जिस स्थिति और चुनौती का सामना करना पड़ा, उसका हवाला दिया गया है। किसानों के 101 सदस्यीय समूह द्वारा किए गए इस मार्च को कंट्रोल करने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में समस्या आई। 

यह भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच, रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी; कीलें,3 लेयर.. 

Updated 07:56 IST, December 8th 2024