sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:12 IST, February 24th 2024

Kisan Andolan: हरियाणा में फिर बढ़ी मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी, जानें किन जिलों में लगी रोक

Mobile Internet Ban: किसानों के चल रहे 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद को बढ़ा दिया गया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
ban on mobile internet
हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी | Image: PTI/ Representativ
Advertisement

Haryana Mobile Internet: हरियाणा सरकार ने किसानों के चल रहे 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को आज शनिवार यानी एक दिन तक के लिए और बढ़ा दिया है। 

मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को सबसे पहले 11 फरवरी को हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में निलंबित किया गया था। इसके बाद इस पाबंदी को 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। 

अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में पाबंदी 

वहीं अब नए आदेश के मुताबिक, अब इसे 24 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में आज मोबाइल इंटरनेट (mobile internet) और एक साथ कई एसएमएस भेजने (Bulk SMS) पर पाबंदी रहेगी। 

कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के चलते उठाया गया कदम

अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद (Haryana Additional Chief Secretary Home, TVSN Prasad) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ''राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के बाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण पाए गए हैं।''

<span style="background-color:rgb(255,255,255);color:rgb(15,20,25);">Haryana Chief Secretary Home, TVSN Prasad, </span>PC : ANI

भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों को रोकने की कोशिश- मुख्य सचिव 

अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा, “भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण इन जिलों में सार्वजनिक कामकाज में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है।” 

यह भी पढ़ें : UP पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा एग्जाम

वॉयस कॉल को छोड़कर इन सेवाओं पर लगी है पाबंदी

फिलहाल जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एक साथ कई एसएमएस भेजने (Banking और Mobile Recharge को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि पर लगी रोक 24 फरवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए बढ़ा दी गई है।” 

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से लागू होंगे नए आपराधिक कानून, गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान

17:12 IST, February 24th 2024