sb.scorecardresearch

Published 13:01 IST, December 18th 2024

किसानों के रेल रोको आंदोलन से इन रूट पर ट्रेन रहेगी प्रभावित, यात्रा से पहले जानें डिटेल

रेल रोको आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में किसान आज पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। आंदोलन के चलते इस रूट पर कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हुए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Rail Roko Andolan
Rail Roko Andolan | Image: PTI

Rail Roko Andolan: पंजाब के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर लंब समय आंदोलन कर रहे हैं। बढ़ी संख्या में किसान लंबी समय से शंभू बॉर्डर पर धरने दे रहे हैं। अब 18 दिसंबर को किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत आज पूरे पंजाब में रेल रोकी जा रही है। बड़ी संख्या मे किसान ट्रेन की पटरियों पर लैट गए हैं। ऐसे में इस रूट पर कई ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने वाले हैं।

हाल ही में किसानों ने दिल्ली चलो मार्च की भी घोषणा की थी। बड़ी संख्या में किसान हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए निकले थे मगर पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था। अब किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। किसान पंजाब  के अलग-अलग स्टेशनों में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इससे दिल्ली से पंजाब, हिमाचल और जम्मू को जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने क्या कहा?

इस आंदोलन को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हम पंजाब में रेल रोकेंगे। मैं अमृतसर के देवी दासपुरा में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लूंगा। हम सभी पंजाबियों को सभी रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर 'रेल रोको' करने के लिए आमंत्रित करते हैं। गुरु रंधावा जैसे कई गायक विरोध का समर्थन कर रहे हैं। 

अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशन प्रभावित

किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशन प्रभावित रहेगी। हालांकि, रेलवे की तरफ रूट डाइवर्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है, मगर इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर जरूर रहेगी। दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जालंधर और दिल्ली-फिरोजपुर जैसी महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों पर रेल सर्विस प्रभावित रह सकती है।

भारतीय रेलवे ने क्या कहा? 

भारतीय रेलवे के मुताबिक हालात के मुताबिक ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन की स्थिति तय की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया था, तब भी बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया था, कुछ ट्रेनें डायवर्ट और शार्ट टर्मिनेट भी की गई थी। बुधवार, 18 दिसंबर को को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक राज्य भर में 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। 

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Pragati Yatra: नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी ने उठाए 10 सवाल

Updated 13:01 IST, December 18th 2024