sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:28 IST, October 23rd 2024

Exclusive: दादा जमींदार, वो धार्मिक...बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्या सच? लॉरेंस के वकील का खुलासा

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस के धार्मिक जमींदार दादा और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बीच की दिलचस्प कड़ियों का अन्वेषण करें।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस के धार्मिक जमींदार दादा और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बीच की दिलचस्प कड़ी
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस के धार्मिक जमींदार दादा और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बीच की दिलचस्प कड़ी | Image: Republic

Exclusive: मुंबई में बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद से एक नाम अगर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील निशांत राणा ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई पिछले 10 साल से जेल में है वह किसी भी तरह के अपराध को कैसे अंजाम दे सकता है। 700 स्कूटर और सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए धमकी देने के आरोप पर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा अगर 700 शूटर है तो वह हैं किधर? आप 700 शूटर बता रहे हैं, कुछ मीडिया चैनल ने कहा कि वह 1200 शूटर है लेकिन अगर वह है तो आखिर है कहां?

लॉरेंस के वकील ने कहा कि लॉरेंस का कोई शूटर नहीं है वह सिर्फ एक अकेला है, लॉरेंस बिश्नोई है। अगर आप हिस्ट्री में जाएंगे तो आपको पता चलेगा सबसे पहला मुकदमा कॉलेज पॉलिटिक्स के समय लॉरेंस पर हुआ था। कॉलेज पॉलिटिक्स के तहत वह अंदर गया। वह पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट पॉलिटिक्स का शिकार है।

लॉरेंस बिश्नोई बहुत धार्मिक व्यक्ति है- लॉरेंस के वकील

लॉरेंस के धार्मिक होने के सवाल पर उसके वकील निशांत राणा ने कहा की धर्म इंसान की अपनी चॉइस है। वह रिलिजियस है। लॉरेंस जब 7 साल का था वह तब से ही बहुत रिलिजियस है। लॉरेंस के परदादा ने अपने गांव में बिश्नोई समाज का एक मंदिर स्थापित किया था। जिसका परिवार धर्म को इतना मानता है, जाहिर सी बात है उस परिवार में जन्मा बच्चा भी 5-6 साल की उम्र से ही धर्म के विषय में सीखता है और उसी को फॉलो करता है। आखिर हम वही फॉलो करते हैं जो हमारे बड़े हमें सिखाते हैं।

जमीदार फैमिली से आता है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई की फैमिली हिस्ट्री के बारे में बात करते हुए वकील निशांत राना ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई एक जमींदार फैमिली से आता है। अभी हाल ही में एक पोस्ट देख रहा था जिसमें लॉरेंस के पिता ने हरियाणा पुलिस में सेवा दी है ऐसा बताया जा रहा था जो की पूरी तरह गलत है। लॉरेंस की फैमिली एक जमींदार फैमिली है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस का नाम, क्या बोले वकील?

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस के गुर्गे के प्रवीण के नाम सामने आने को लेकर लॉरेंस के वकील निशांत ने कहा लॉरेंस पिछले 10 साल से जेल में है। बाहर इतने सारे लोग हैं जो कहते हैं जो भी घटना आज के समय होती है उसे सीधे लॉरेंस से जोड़ दिया जाता है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस को पुलिस देख रही है, सीआईडी देख रही है और मैटर ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। अभी क्लियर नहीं हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की। जिस फेसबुक पोस्ट का हवाला दे रहे हैं उसके अभी तक हैंडलर का पता नहीं चला है कि उसे फेसबुक पोस्ट के पीछे हैंडलर कौन था कौन से कौन से संचालित कर रहा था। 

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सलमान खान से क्या है लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी, 26 साल पहले शुरू हुई कहानी; Ground Report

अपडेटेड 20:29 IST, October 23rd 2024