sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:37 IST, January 1st 2025

Maharashtra: मां का घोंटा गला, पिता को मारा चाकू; इंजीनियरिंग के छात्र ने की पैरेंट्स की बेरहमी से हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra: Engineering student kills parents in Maharashtra
Maharashtra: Engineering student kills parents in Maharashtra | Image: Unsplash/ Representational

महाराष्ट्र के नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि छात्र की शिक्षा और करियर को लेकर माता-पिता से मतभेद होने के कारण उसने यह कदम उठाया।

एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर के कपिल नगर इलाके में 26 दिसंबर को आरोपी उत्कर्ष ढकोले (25) ने अपने माता-पिता की हत्या की। उन्होंने बताया कि यह दोहरा हत्याकांड बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस उपायुक्त (जोन वी) निकेतन कदम ने बताया कि उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसने हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उनके शव बुरी तरह गल गए थे।

मां का घोंटा गला, पिता को मारी चाकू

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लीलाधर ढकोले (55) और उनकी 50 वर्षीय पत्नी अरुणा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘उत्कर्ष ने कथित तौर पर 26 दिसंबर को दोपहर के समय अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शाम 5 बजे घर लौटने पर अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शवों को वहीं छोड़ दिया।’’

पढ़ाई को लेकर हुआ था विवाद

अधिकारी ने बताया कि उत्कर्ष की मां शिक्षिका थी और पिता एक बिजली संयंत्र में तकनीशियन और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्कर्ष के खराब शैक्षणिक रिकॉर्ड और करियर को लेकर हुए विवाद के कारण उसने अपने माता-पिता की हत्या की।

आरोपी छात्र गिरफ्तार

कदम ने बताया, ‘‘उत्कर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कई विषयों में पास नहीं हो पाया था। इसलिए उसके माता-पिता चाहते थे कि वह कुछ और पढ़ाई करे। लेकिन वह उनका सुझाव नहीं मानना चाहता था।’’अधिकारी ने बताया कि दोहरा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई ने नए साल पर बनाया बड़ा प्लान, शूटरों की करेगा भर्ती!

अपडेटेड 20:37 IST, January 1st 2025