पब्लिश्ड 10:08 IST, December 12th 2024
शायद जिंदा होते अतुल! अगर कोर्ट के बाहर सास ने नहीं कही होती ये बात, कैसे आया सुसाइड का आइडिया?
Atul Subhash Suicide Case: जिस अदालत में अतुल इंसाफ की मांग कर रहे थे वहीं पर उनकी सास ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया।
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में काम करने वाले AI इंजीनियर ने मरने से पहले 24 पन्नों में सुसाइड करने के पीछे की जो वजह बताई है उसके हर पन्ने में वो दर्द छिपा है जिसे अतुल दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में सास की उस बात का भी जिक्र किया है, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया। बता दें कि अतुल ने 2019 में निकिता सिंघानिया से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही पत्नी ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन शोषण सहित 9 गंभीर आरोप लगाया जिसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जिंदगी कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने में उलझ गई।
जौनपुर के कोर्ट में अतुल उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन जिस अदालत में वो इंसाफ की गुहार लगा रहे थे वहीं पर उनकी पत्नी और सास ने उनसे ऐसा कुछ कहा, जिसके बाद उन्होंने मन बना लिया कि अब सुसाइड करना ही आखिरी रास्ता है। मरने से पहले अतुल ने करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने जौनपुर की एक जज पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिलता है तो मेरी अस्थियों को उसी कोर्ट के बाहर किसी गटर में विसर्जित कर देना।
पत्नी-सास की वो बात, जिससे आया सुसाइड का ख्याल
अतुल सुभाष ने कोर्ट में पत्नी और सास की उन बातों का जिक्र किया है जिसमें उन्हें सुसाइड करने को लेकर मेजाक और उकसाने की बात है। आइए बताते हैं अतुल की पत्नी निकिता और सास सिंघानिया से आखिरी बात क्या हुई थी।
जज, अतुल से- तुम ये केस सेटल क्यों नहीं कर रहे हो?
अतुल- मैम पहले ये लोग 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन आपके अंतरिम मेंटेनेंस के ऑर्डर के बाद से 3 करोड़ मांग रहे हैं।
जज- तुम्हारे पास होंगे 3 करोड़, तभी तो मांग रहे हैं।
अतुल- मैम आप पिटिशन देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे आरोप लगाए हैं। मुझे मेरे बच्चे से मिलने नहीं देते। ये खुद घर छोड़कर गई है, मुझे और मेरे परिवार को प्रतारित कर रही है।
जज- तो क्या हुआ केस की है तो, पत्नी है तुम्हारी
अतुल- NCRB की रिपोर्ट देखिए बहुत सारे पुरुष झूठे केस की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।
पत्नी निकिता बीच में बोलीं- तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते हो?
अगली तारीख को अतुल की सास कोर्ट के बाहर बोलीं- अरे तुमने सुसाइड नहीं किया अभी तक? मुझे तो लगा तुम्हारे सुसाइड की खबर आ जाएगी। उस दिन तो जज के सामने आत्महत्या की बात बोल रहे थे।
अतुल- अगर मैं मार गया तो आपकी पार्टी कैसे चलेगी?
अतुल की सास (हंसते हुए)- अरे पार्टी चलते रहेगी... पति के मरने के बाद सब पत्नी का होता है, तुम्हारा बाप देगा पैसे। पूरी जिंदगी तेरा खानदान कोर्ट के चक्कर लगाते रहेगा।
कोर्ट के बाहर अपनी सास की ये बातें सुनकर अतुल बिल्कुल सुन्न पड़ गए। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं उस दिन समझ गया कि मैं जितनी मेहनत से पैसे कमाऊंगा उतना ही ये लोग मुझे और मेरे परिवार को परेशान करेंगे। सिस्टम भी मेरी पत्नी का साथ देगा। उस वक्त ऐसा लगा जैसे देवी सरस्वती ने खुद सास के मुंह से ये बातें निकलवाई है और सुसाइड करना ही बेहतर होगा।
अपडेटेड 10:09 IST, December 12th 2024