Published 13:35 IST, December 12th 2024
'पहले 1 करोड़ फिर...', अतुल ने क्यों किया खुद को खत्म करने का फैसला, पिता ने बताई असली वजह
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusives बातचीत में अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने बताया कि कोर्ट और कानून-कानून से लड़ते-लड़ते उनका बेटा आखिरकार हार गया।
AI Engineer Atul Subhash suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी की घटना ने एक बार फिर न्याय प्रणाली को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। 24 पेज के सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अतुल ने ना सिर्फ अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। बल्कि न्याय प्रणाली और सिस्टम पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब अतुल के पिता पवन मोदी ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में ऐसे खुलासे किए हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं।
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusives बातचीत में अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने बताया कि कोर्ट और कानून-कानून से लड़ते-लड़ते उनका बेटा आखिरकार हार गया। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा शोक नहीं मजबूरी में मरा है। मेरा लड़का अंदर-अंदर घुट रहा था। वो न्याय प्रणाली से भी परेशान हो चुका था।
पहले 1 करोड़ बात में 3 करोड़ की डिमांड
अतुल सुभाष के पिता ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि कोर्ट में तलाक के एवज में पहले उसकी पत्नी ने 1 करोड़ रुपया मांगा, बाद में उसने 3 करोड़ की डिमांड कर दी। मृतक के पिता ने इस केस की सुनवाई कर रहीं जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अदालत बहु के पक्ष में फैसला सुनाती रही और उसकी डिमांड बढ़ती गई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले की संज्ञान लेने की अपील की है।
हमें भी फांसी पर चढ़वा दे बहू- अतुल के पिता
रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में अतुल सुभाष के पिता ने कहा हम बस न्याय चाहते हैं। वो एक मिशाल पेश करने के लिए अपनी जान दे दी। जो उसके साथ हुआ किसी ओर के साथ वो नहीं हो। मेरा बेटे को न्याय मिलना जरूरी है। जब मृतक के पिता से ये सवाल किया गया कि क्या आपलोग जौनपुर जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, हम जौनपुर क्यों जाएंगें, हमलोगों को पकड़ कर ले जाएं और चढा दें फांसी पर।
PM मोदी की पिता से अपील
अतुल सुभाष के पिता ने रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी अपील की है। पवन मोदी ने कहा, हमें पीएम मोदी पर भरोसा है, वो हमें न्याय दिलाएं। नरेन्द्र मोदी जी को मामले का संज्ञान लेना चाहिए। CJI पर पूरा भरोसा है। मेरे बेटे को बस न्याय दिला दें। अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि हम उसकी अंतिम इच्छा को पूरा जरूर करेगें। हम पोते की कस्टड़ी चाहते हैं। बच्चा वहां सुरक्षित नहीं है।
सुसाइड नोट में अतुल ने लिखे अपने लास्ट विश
बता दें कि @ayushh_it_is नाम के X हैंडल से 12 पॉइंट में विश लिस्ट शेयर की गई है। ये अतुल सुभाष की लास्ट विश थी। इसमें कहा गया है कि उनके केस की हियरिंग लाइव होनी चाहिए, ताकि लोगों को इस देश के लीगल सिस्टम के बारे में पता चल सके। अतुल ने कहा कि बच्चे की कस्टडी मेरे परिवार को दी जाए, ताकि मेरा परिवार मेरे बच्चे में अच्छे संस्कार डाल पाए। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष से किसी को भी उनकी लाश के पास आने की परमिशन न दी जाए। जब तक कि उनके गुनहगारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका अस्थि विसर्जन न किया जाए।
Updated 13:44 IST, December 12th 2024