sb.scorecardresearch

Published 09:20 IST, December 3rd 2024

J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Encounter between security forces and terrorists in Srinagar
श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। स्पेसिफिक इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है। संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में CASO लॉन्च किया है। 

जानकारी के मुताबिक, दाचीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों से आमना-सामना तब हुआ जब उन्होंने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। दोनों और से रूक-रूक कर फायरिंग हो रहे हैं।

Updated 09:32 IST, December 3rd 2024