sb.scorecardresearch

Published 10:26 IST, December 26th 2024

प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन

M T Vasudevan Nair passes away: प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन हो गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Malayalam Cinema Loses a Legend: MT Vasudevan Nair Dies at 91
एम टी वासुदेवन नायर का निधन | Image: X

M T Vasudevan Nair passes away: प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एमटी का निधन हो गया।’’

बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज किया जा रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका बुधवार रात 10 बजे यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञों और गहन देखभाल विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी।

उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे मावूर रोड श्मशान घाट पर होगा।

‘एमटी’ के नाम से लोकप्रिय नायर ने सात दशक के करियर में नौ उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, 54 पटकथाएं लिखीं। उन्होंने छह फिल्मों का निर्देशन भी किया।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत

Updated 10:26 IST, December 26th 2024