पब्लिश्ड 06:46 IST, April 13th 2024
UP Board Result 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार, 10वीं-12वीं के नतीजों को लेकर क्या है ताजा अपडेट?
UP Board Result 2024: इस साल करीब 55 लाख बच्चों ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे। रिजल्ट को लेकर आए दिन तरह तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं।
UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकते हैं। इस साल लाखों छात्रों ने पेपर दिए थे। अब बच्चे और उनके परिवारवाले बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में 89.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं कक्षा में 75.52 प्रतिशत छात्रों ने पेपर क्लियर किया था।
कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?
इस साल करीब 55 लाख बच्चों ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे। यूपी बोर्ड को लेकर आए दिन तरह तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नतीजे किसी भी दिन आ सकते हैं। रिजल्ट के 15 से 25 अप्रैल के बीच आने की उम्मीद है। इस महीने तक तो यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आ ही जाएंगे।
ऑफलाइन भी देख सकते हैं यूपी बोर्ड के रिजल्ट
छात्र दिन में कई बार यूपी बोर्ड की वेबसाइट चेक कर लेते हैं क्योंकि नतीजों को लेकर कभी भी ऐलान हो सकता है लेकिन आपको बता दें कि आप ऑफलाइन भी नतीजे चेक कर सकते हैं। ऐसा कैसे होगा, आइए बता देते हैं-
आप अपने फोन पर मैसेज के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर UP12Roll Number या UP10Roll Number टाइन करना होगा और उसे 56263 पर भेजना होगा। यहां इस बात का ध्यान रखिए कि यूपी और रोल नंबर के बीच में जरा सा भी स्पेस नहीं रहना चाहिए। जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे तो थोड़ी ही देर में नतीजे आपके फोन स्क्रीन पर आ जाएंगे।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर आप ऑनलाइन रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप upmsp.edu.in या upresults.nic.in की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। होमपेज पर जाते ही आपके सामने रिजल्ट का एक लिंक दिखेगा। फिर आप सिलेक्ट कर लेना कि आपको 10वीं और 12वीं कक्षा में से किसका रिजल्ट देखना है। जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, फिर उसके लिंक पर क्लिक कर लेना।
आपकी स्क्रीन्स पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको डिटेल्स भरनी होगी जैसे कि आपका बर्थडे और रोल नंबर आदि। फिर डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें और आपकी स्क्रीन्स पर आपके नतीजे खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः UP Board 10th 12th Result:छात्रों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए
अपडेटेड 13:06 IST, April 26th 2024