पब्लिश्ड 16:15 IST, April 12th 2024
UP Board Result 2024: दिल थामकर बैठे छात्रों को मिलने वाली है खुशखबरी, रिजल्ट कब; जानें ताजा अपडेट
इस साल यूपी बोर्ड के पेपर देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल की इस तारीख तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं।
Kab Tak Aayega Up Board Result: हाल ही में बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्प्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से साथ ही टॉपर्स की भी घोषणा की थी। जिसके बाद से ही सभी की निगाहें यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर टिकी हुईं है। छात्रों से लेकर पेरेंट्स तक टकटकी लगाएं परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम 2024 (Uttar Pradesh Secondary Education Council) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जो छात्रों के चेहरे पर खुशी ला सकती है।
इस साल यूपी बोर्ड 2024 (UP Board 2024) में 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिए हैं और हर कोई बस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी बीच परीक्षा परिणामों को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड (UPMSP) मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम 2024 (UP Board Result 2024) को 14 अप्रैल के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी कर सकता है। हालांकि इस खबर पर बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी साक्षा नहीं की गई है और न ही इसकी पुष्टि की है।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी हो सकती है जारी
जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड (UP Board Result Kab Ayega) की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे साथ ही बोर्ड टॉपर्स, टॉपर्स की रैंक सहित कई अन्य आंकड़ों को साझा कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि मैट्रिक और इंटर (Matric And Inter Result) के परिणामों की घोषणा के बाद नतीजों को कैसे देख सकते हैं।
कैसे देंखें 10वीं 12वीं का रिजल्ट? स्टेप बाई स्टेप जानें
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।
ऐसे देखें रिजल्ट (Up Board Result)
- परीक्षा परिणामों को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- फिर जिस भी क्लास का रिजल्ट आपको देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूपी बोर्ड (UP Board) के लिंक पर जाएं।
- अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड (Aadhar Card) से लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स संभालकर रख लें।
- रिजल्ट के दिन यहां आप रिजल्ट (Result) चेक कर सकते हैं।
15 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड के रिजल्ट!
दरअसल, वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल (Up Board April Result) को घोषित कर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना चुका है। वहीं अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि यूपी बोर्ड (Up Board) हाईस्कूल और इंटर 2024 का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल से पहले जारी किया जा सकता है।
अपडेटेड 13:06 IST, April 26th 2024