sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:57 IST, April 18th 2024

UP Board Result Date: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब आएगा यूपी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

UP Board 10th-12th Result: कब आएगा यूपी 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट। जानें तारीख और स्कोर चेक करने का आसान तरीका।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
UP Board Result 2024 Date
कब आएगा यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट | Image: PTI

UP Board Result 2024 Date: यूपी के लाखों छात्र फिलहाल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th and 12th Result) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन छात्रों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की अंतिम परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम को Results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। दिए गए लिंक पर छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

कब आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?

ताजा जानकारी जो मिली है उसके अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं 2024 का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना है। यूपी बोर्ड परिणामों की सटीक तारीख और समय की पुष्टि परिणाम घोषणा से कम से कम एक दिन पहले की जाएगी। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की घोषणा करेगा।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी और 9 मार्च को आयोजित की गई थी। कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,47,311 कक्षा 10 के और 25,77,997 कक्षा 12 के छात्र हैं।

कहां चेक करें यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को या सकता है। ऐसे में सभी उम्मीदवार नीचे बताए गए निर्देशों को फॉलो कर अपना नतीजा और स्कोर चेक कर सकते हैं।

  • UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in.पर जाएं
  • यहां 10वीं रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब जारी हुआ?

बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही साथ 25 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार भी दोनों रिजल्ट एक ही डेट पर आ सकता है। पिछले साल यूपी इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 25,71,002 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुल 19,41,717 पास हुए। 

इसे भी पढ़ें: MP Board Result 2024: खत्म होने वाला है इंतजार! किस डेट को आएगा रिजल्ट, कहां करें चेक? जानिए सबकुछ

अपडेटेड 11:06 IST, April 18th 2024