Published 20:51 IST, July 22nd 2024
6 सालों में NTA ने की 16 परीक्षाएं स्थगित, लोकसभा में शिक्षा मंत्रालय ने बताए कारण
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2018 में अपनी स्थापना के बाद से विभिन्न कारणों से कम से कम 16 परीक्षाएं स्थगित की हैं।
Education Ministry: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2018 में अपनी स्थापना के बाद से विभिन्न कारणों से कम से कम 16 परीक्षाएं स्थगित की हैं। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
परीक्षा स्थगन के कारणों में कोविड-19 महामारी, प्रशासनिक कारण, साजो-सामान संबंधी कारण और तकनीकी मुद्दे शामिल हैं। शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में द्रमुक सांसद कनिमोझि के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘2018 में अपनी स्थापना के बाद से एनटीए ने 5.4 करोड़ से अधिक छात्रों की सहभागिता के साथ 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए द्वारा आयोजित अधिकांश परीक्षाएं कई विषयों, कई पालियों में और कई दिन तक आयोजित की जाती हैं, इसलिए अप्रत्याशित परिस्थितियों जैसे कि कोविड-19 महामारी, साजो-सामान संबंधी और तकनीकी मुद्दे, प्रशासनिक मुद्दे, कानूनी मुद्दे सामने आए हैं, जबकि शुरू में अधिसूचित परीक्षा तिथियों में परीक्षा नहीं कराई जा सकी।’’
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार परीक्षाएं - जेईई-मेन (2020), नीट-यूजी (2020), जेईई-मेन (2021) और नीट-यूजी (2021) को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि सीएसआईआर यूजीसी-नेट (2020), यूजीसी-नेट (दिसंबर, 2020), यूजीसी-नेट (मई, 2021) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एआईईईए (2020) परीक्षाओं को "कोविड-19 महामारी और साजो-सामान संबंधी चुनौतियों" के कारण स्थगित कर दिया गया था। मंत्री के जवाब के अनुसार इसके अलावा कई अन्य परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:51 IST, July 22nd 2024