sb.scorecardresearch

Published 22:53 IST, June 23rd 2024

Whatsapp पर मिला क्वेश्चन पेपर, 55 लाख में हुई डील; NEET पेपर लीक के आरोपी चिंटू का सबसे बड़ा खुलासा

NEET पेपर लीक मामले में सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि पूछताछ में आरोपी चिंटू ने बताया कि 30-35 लाख में हुई थी सेटिंग।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
NEET Paper Leak
NEET पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे | Image: PTI

NEET पेपर लीक मामले में सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि देवघर से गिरफ्तार आरोपी बालदेव ऊर्फ चिंटू ने EOU के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। पूछताछ में आरोपी चिंटू ने बताया कि NEET का पेपर रॉकी ने व्हाट्सऐप पर भेजा था।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चिंटू ने बिहार पुलिस की EOU को कई अहम जानकारी दी है। चिंटू ने EOU को बताया कि उसने पेपर सॉल्व किया और ये पेपर रॉकी ने व्हाट्सऐप पर भेजा था। रॉकी रांची में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। EOU ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की। संजीव मुखिया की भांजी का पति है बालदेव ऊर्फ चिंटू। संजीव के गैंग को चिंटू ने ही NEET का पेपर दिया था।

डायरी में लिखा आरोपियों का हिसाब किताब

देवघर में झुन्नू के घर की तलाशी के दौरान एक डायरी मिली। इस डायरी में चिंटू समेत अन्य लोगों का हिसाब किताब लिखा है। इस डायरी में अभ्यर्थियों के नाम परीक्षा के नाम और कितनी राशि में सेटिंग कराई गई ये सभी बातें लिखी हैं। इसके आधार पर भी जांच एजेंसी कई तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है। नीट परीक्षा के सवाल का उत्तर देकर सेटिंग कराने का रेट 30 लाख से 55 लाख तक लिखा गया है। हैंडराइटिंग काफी खराब होने और जैसे-तैसे लिखे होने के कारण पूरी तरह से समझ पाने में EOU को समस्या भी हुई।

UGC NET धांधली मामले में CBI ने दर्ज की FIR

यूजीसी नेट की परीक्षा में धांधली के मामले में CBI ने शिकायत दर्ज कर ली है। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुरुआती जांच के बाद 19 जून को UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा था कि मामले की जांच सीबीआई करेगी।

इसे भी पढ़ें: NTA के नए DG प्रदीप सिंह खरोला ने संभाला कार्यभार, सुबोध कुमार सिंह की जगह मिली जिम्मेदारी

Updated 23:25 IST, June 23rd 2024