sb.scorecardresearch

Published 11:48 IST, June 24th 2024

EOU के ऑफिस पहुंचा सोनू कुमार, नीट धांधली मामले में तीसरे अभ्यर्थी से होगी पूछताछ

NEET परीक्षा में हुई धांधली मामले में कैंडिडेट सोनू कुमार EOU के ऑफिस पहुंचा है। मामले में ये तीसरे अभ्यर्थी से पूछताछ की जा रही है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
NEET-UG 2024 re-examination
नीट पेपर लीक मामले में तीसरी पूछताछ। | Image: Representational

नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्टूडेंट्स में परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर काफी आक्रोश है। इन सबके बीच ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है। बिहार EOU पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां भी कर रही है। इन सबके बीच सोनू कुमार नाम के तीसरे अभ्यर्थी से पूछताछ होने जा रही है। सोनू कुमार बिहार EOU पहुंचा है।

सोनू सहरसा का रहने वाला है और आज वो अपने पिता के साथ EOU ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि EOU से नोटिस भेजा गया था। इसके बाद वो आज सुबह 10 बजे ईओयू के दफ्तर पहुंचा। अब दफ्तर के अंदर आर्थिक अपराध इकाई सोनू से भी पूछताछ करेगी। अब तक इस मामले में यह तीसरे अभ्यर्थी से पूछताछ हो रही।

CBI ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

बता दें कि CBI ने नीट पेपर लीक मामले में रविवार (23 जून) को पहली FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर CBI इस मामले की जांच कर रही है। करीब 24 लाख छात्रों ने यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है, जिस पर विवाद चल रहा है।

कई राज्यों में फैला है पेपर लीक का जाल

EOU ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। नीट पेपर लीक की आंच बिहार, दिल्ली, यूपी, गुजरात, हरियाणा और झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र तक जा पहुंची है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में पुलिस ने NEET पेपर लीक को लेकर दो संदिग्धों के घंटों पूछताछ की।

इसे भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2024: UP में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 2 जुलाई तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

Updated 15:37 IST, June 24th 2024