पब्लिश्ड 13:47 IST, April 16th 2024
MP Board Result 2024: खत्म होने वाला है इंतजार! किस डेट को आएगा रिजल्ट, कहां करें चेक? जानिए सबकुछ
MP Board Results Date: एमपी बोर्ड की क्लास पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने वाले हैं। 20 अप्रैल के बाद रिजल्ट जारी हो सकता है।
MP Board Results 2024 Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड की रिजल्ट की तारीखों के बारे में चर्चाएं अब तेज हो चुकी है क्योंकि अब बस कुछ ही दिनों में रिजल्ट आने वाला है। राज्य में बोर्ड की क्लास पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने वाले हैं। पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कॉपियों की जांच 5 अप्रैल तक की जानी थी, जो अपने तय समय पर खत्म नहीं हो सकी, इसलिए अब रिजल्ट जारी करने में भी देरी हो रही है। वहीं बोर्ड इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करने वाला है, ऐसे में मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स की धड़कने भी बड़ी हुई हैं।
20 अप्रैल के बाद जारी हो सकता है रिजल्ट
मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं के पेपर में 26 लाख स्टूडेंट्स और 10वीं और 12वीं की क्लास के 16 लाख स्टूडेंट्स ने पेपर दिए हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, पेपर की जांच का काम पूरा हो चुका है, इसके साथ ही टॉपर्स की वेरिफिकेशन और उनके इंटरव्यू का प्रोसेस भी लास्ट स्टेप पर है।
बतादें एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा और नतीजे जारी करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट https://mpresults.nic.in/ और https://mpbse.nic.in/ पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए जाएंगे। फिलहाल मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से नतीजों की घोषणा को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद जारी कर दिया जाएगा।
MP Board 10वीं और 12वीं के नंबर इस तरह चेक कर सकेंगे
Step 1: सबसे पहले https://mpresults.nic.in/ और https://mpbse.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर एमपी 10वीं या 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक दिखाई देने पर उसपर क्लिक करें।
Step 3: लिंक ओपन होने पर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
Step 4: डिटेल सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 5: नंबरों की जांच करने के बाद स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालवाएं।
MP Board की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आप इन Step को अपना सकते हैं।
Step 1: एमपी बोर्ड की दोनों वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.nic.in पर पेज ओपन करें।
Step 2: होम पेज पर आने के बाद 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुले नए पेज पर लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
Step 4: डिटेल सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा।
Step 5: रिजल्ट खुलने के बाद ठीक से देखें की वह आपके ही नाम का रिजल्ट हैं, फिर अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालवा लें।
रिजल्ट में नंबर आए कम तो क्या करें?
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में नंबर अगर कम आएं हैं तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी के जरिए दोबारा परीक्षा देकर अच्छे नंबर पा सकते हैं।
अपडेटेड 13:04 IST, April 26th 2024