sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:08 IST, November 11th 2024

PM Internship Scheme 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानिए कैसे करें अप्लाई?

PM Internship Scheme: योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान 12वीं पास युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे। इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Internship Scheme 2024
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 | Image: X

PM Internship Scheme 2024 Registration Date: युवाओं को नौकरी का अवसर देने के लिए लाई गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) से जुड़ी जरूरी खबर आई है, जो आपके काम की हो सकती है। सरकार ने योजना के तहत अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है।

पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया था। अब जो भी उम्मीदवार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उसके लिए उनके पास 15 नवंबर का समय है।

रजिस्ट्रेशन के लिए ये डॉक्टूमेंट्स जरूरी

रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए यह जरूरी है कि अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड हो। इसके अलावा उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत होगी। योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान 12वीं पास युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे। इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई?

  • पीएम इंटर्नशिप स्कीम का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • यहां से आपको रजिस्टर लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो भी जानकारी मांगी जाए उसे भरें। रजिस्ट्रेश की पूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी को फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल भी अपलोड करनी होगी।
  • भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। इससे आपकी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

टॉप 500 कंपनियों में नौकरी का मौका 

योजना के तहत अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं के लिए देश की प्रमुख 500 कंपनियों में ट्रेनिंग का टारगेट है। इसमें इंटर्नशिप की समयसीमा 12 महीने की होगी। 21 से 24 साल के युवा, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के लिए सरकारी कर्मचारियों के बच्चे या पति/पत्नी पात्र नहीं होंगे। चयनित युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। योग्य उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए, बेरोजगार होने चाहिए और पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं होने चाहिए। उन्हें हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पूरा करना होगा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: महिला मर्जी से होटल रूम में जाए इसका मतलब ये नहीं कि संबंध के लिए तैयार...बॉम्बे HC का बड़ा फैसला

अपडेटेड 16:08 IST, November 11th 2024