sb.scorecardresearch

Published 22:11 IST, June 20th 2024

EXCLUSIVE/ 'शिक्षा विभाग के इंचार्ज के नाते जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं', NEET धांधली पर बोले धर्मेंद्र प्रधान

NEET Scam: NEET धांधली को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बात की।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Union Minister Dharmendra Pradhan
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान | Image: PTI

NEET Scam: NEET धांधली को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इंचार्ज के नाते जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि NEET हो या कोई भी गुनहगार, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'विश्वास दिलाते हैं पारदर्शी व्यवस्था बनाएंगे'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- 'मैं आज शिक्षा विभाग के दायित्व में हूं। मेरा दायित्व है कि सभी पक्षों को सुनना और उसके बाद जो न्यायसंगत होगा वो करूं। इस पर कोर्ट की भी नजर है और आपकी भी नजर है। हाई लेवल कमेटी इस घटनाक्रम में NTA  फंक्शनिंग के ऊपर एक्सपर्ट्स का व्यू लाएगी। परीक्षार्थियों में बारे में हम कोई भी कठोर कदम उठाने में पीछे नहीं रहेंगे हम उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रेस मार्क का मुद्दा पहले आया था अब उसका समाधान हो गया।'

उन्होंने आगे कहा- 'लाखों विद्यार्थियों के मन में क्या चल रहा है। मेरा दायित्व है कि उनके मन में विश्वास बने। ये सरकार आपकी है। आपके हितों का हम पूरा ध्यान रखेंगे और हम विश्वास दिलाते हैं कि पारदर्शी व्यवस्था बनाएंगे।'

डार्कवेब पर पेपर की सूचना

धर्मेंद्र प्रधान बोले- 'कल ही हमें बताया गया। वैसे ही इस पर एक्शन लिया गया और सीबीआई को जांच दी गई। I4C ने बताया कि डार्कवेब पर पेपर है। डार्क वेब हमारे सोचने की परिधि में नहीं था। आज हमें इसके बारे में सोचना पड़ रहा है। देश में नौकरियों में पारदर्शिता और छात्रों के भविष्य के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। शिक्षा विभाग के इंचार्ज के नाते में मेरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।'

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- 'NEET में जो लाखों छात्रों पास हुए हैं उनके हित को भी हमें ध्यान में रखना है। दोनों घटना का चरित्र अलग है। ऐसा न करें जिससे देश का भविष्य खतरे में आ जाए। NET को लेकर हम जल्द ही नई डेट की घोषणा करेंगे। भारत सरकार और बिहार पुलिस के अधिकारियों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। हम कुछ ऐसा ना करें जिससे कि लाखों विद्यार्थियों का भविष्य कटघरे में खड़ा हो जाए। विपक्ष से विनती है कि राजनीति न करें। नेट एक प्रतिष्ठित परीक्षा होती है।'

ये भी पढ़ेंः दिल्ली CM केजरीवाल को मिली जमानत, अब इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी ED

Updated 22:11 IST, June 20th 2024