sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:38 IST, May 5th 2024

CBSE 10th-12th Result 2024: छात्रों के लिए बड़ी खबर, DigiLocker का एक्सेस कोड जारी, क्यों है जरूरी?

CBSE 10th and 12th Result 2024: CBSE ने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड जारी कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
 Students and parents outside Delhi Public School, Noida, after several schools received a bomb threat
CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट | Image: PTI

CBSE 10th and 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) पहले ही 10वीं और 12वीं के नतीजे को लेकर तारीख पर बड़ा अपडेट दे चुका है। और अब CBSE ने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट (DigiLocker) के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड भी जारी कर दिया है।

लाखों छात्रों का इंतजार इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगा जब CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आएगा। छात्र आसानी से अपनी नतीजे देख पाएं, इसके लिए अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है।

10वीं और 12वीं के रिजल्ट से पहले CBSE का अपडेट

लाखों छात्र डिजिलॉकर पर भी अपने बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट चेक करते हैं। अब इन्हीं छात्रों की सुविधा के लिए CBSE ने एक्टिवेटिड एक्सेस कोड रिलीज कर दिया है ताकि वे आसानी से अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकें। बता दें कि डिजिलॉकर पर छात्रों के रिजल्ट और मार्कशीट की डिजिटल कॉपीज मिलती हैं, ऐसे में ये कोड काफी जरूरी होता है। डिजिलॉकर को छात्रों की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। 

CBSE द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में लिखा है- “हर छात्र के हिसाब से स्कूलों को उनके डिजिलॉकर अकाउंट में एक्सेस कोड फाइल दी जा चुकी है जहां से स्कूल आसानी से छात्रों को एक्सेस कोड दे सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर अकाउंट चालू होने के बाद, छात्र 'Issued Documents' section में जाकर अपने डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं”। 

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें 10वीं-12वीं का रिजल्ट-

  • सबसे पहले cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं
  • उसके बाद ‘अकाउंट कन्फर्मेशन’ वाले लिंक पर क्लिक करें
  • फिर 10वीं या 12वीं में से अपनी क्लास सिलेक्ट कर लें
  • अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया 6 अंकों का एक्सेस कोड डालें
  • अपना फोन नंबर डालकर सब्मिट पर क्लिक कर दें
  • 12वीं कक्षा वालों को अपनी डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होगी
  • फोन पर OTP आएगा जिसे डालकर सब्मिट कर दें
  • आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा
  • ‘इश्यूड डॉक्यूमेंट्स सेक्शन’ पर क्लिक करेंगे तो आपको रिजल्ट भी दिख जाएगा

CBSE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

CBSE ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी करने वाला है। cbseresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर अनाउंस किया गया है। इसपर लिखा है कि “CBSE बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है”।

ये भी पढ़ेंः CBSE 10th and 12th Result 2024: खत्म हुआ सस्पेंस! जानिए कब आएगा रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक

अपडेटेड 12:38 IST, May 5th 2024