sb.scorecardresearch

Published 15:57 IST, December 27th 2024

Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी का एक्शन, बहनोई रोहित तिवारी तक पहुंची जांच की आंच, ताबड़तोड़ छापेमारी

Saurabh Sharma: जबलपुर के शास्त्री नगर में सौरभ शर्मा के बहनोई के घर ईडी ने छापोमारी की। ईडी ने सौरभ शर्मा पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
ED action on Saurabh Sharma
ED action on Saurabh Sharma | Image: Republic

Saurabh Sharma: काली कमाई के धनकुबेर आरटीओ के पूर्व कॉउंस्टेबल करोड़पति सौरभ शर्मा के करतूतों की आंच अब उसके रिश्तेदारों कर भी पहुंच गई है। इस मामले में अब लोकायुक्त के बाद ईडी भी एक्शन में आ गई है। जबलपुर के शास्त्री नगर में सौरभ शर्मा के बहनोई के घर ईडी ने छापोमारी की। ईडी ने सौरभ शर्मा पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बहनोई रोहित तिवारी और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर सौरभ शर्मा ने बड़ा निवेश किया है। ईडी की टीम प्रेस लिखे वाहन से रेड मारने पहुंची और मौके पर दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।

एक तरफ जबलपुर में सौरभ शर्मा के बहनोई के घर जबलपुर में ईडी ने छापेमारी की तो दूसरी ओर आरटीओ के पूर्व आरक्षक के ग्वालियर स्थित घर पर भी रेड की गई। ये सौरभ के विनय नगर सेक्टर 2 स्थित मकान पर कार्रवाई चल रही है। सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है।

सौरभ शर्मा के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 

जबलपुर और ग्वालियर के अलावा ईडी की टीम ने सौरभ शर्मा के तीसरे ठिकाने पर भोपाल में छापेमारी की। यहां ईडी की टीम एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पहुंची। अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। ईडी की ये कार्रवाई 19 दिसंबर को 52 किलो सोना और 100 करोड़ कैश कार से लोकायुक्त जब्त के जब्त करने के मामले में हो रही है।

गाड़ी से 52 किलो सोना बरामद

इस कार के अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसी के आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई। भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह इनोवा क्रिस्टा किसकी है और यह सोना किसका है। सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है।

सौरभ शर्मा के करीबी की है कार!

सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। और उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Saurabh Sharma: दुबई में ऐश कर रहा है 52 किलो सोना और 100 करोड़ की लेनदेन का आरोपी कॉन्सटेबल, लगाई अग्रिम जमानत की याचिका
 

Updated 15:57 IST, December 27th 2024