Published 16:49 IST, September 26th 2024
BREAKING: एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर बड़ा एक्शन, ED ने यूपी-हरियाणा में प्रॉपर्टी अटैच की
यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
YouTuber Elvish Yadav and Singer Fazilpuria: यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन लेते हुए दोनों की प्रॉपर्टी को अटैच किया है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक रेव पार्टी के बाद से विवादों में आए थे। एल्विश यादव को मार्च 2024 में सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। फिलहाल ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्तियों को कुर्क किया है।
यूपी-हरियाणा में प्रॉपर्टी अटैच
ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं। इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है, जो उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता को दर्शाता है।
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से हुई थी पूछताछ
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से पहले ईडी ने पूछताछ की थी और चल रही जांच के हिस्से के रूप में उनके बयान अब रिकॉर्ड पर हैं। कथित तौर पर जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में कई बार ईडी ने उन्हें तलब किया था। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश यादव से एक बार फिर लखनऊ मुख्यालय में ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। कई घंटों तक चली लंबी पूछताछ और लखनऊ ईडी कार्यालय से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो भी सार्वजनिक किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर को आखिरी बार जुलाई 2024 में बुलाया था। एजेंसी इन कथित अवैध गतिविधियों से जुड़े वित्तीय सुरागों को उजागर करने के लिए काम कर रही है, जिनमें काफी बड़ी रकम शामिल है।
Updated 17:57 IST, September 26th 2024