sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:52 IST, November 11th 2024

India Economic Summit 2024: कौन-कौन दिग्गज करेंगे शिरकत, कब और कहां देखें सबसे बड़ा इवेंट LIVE?

India Economic Summit मंगलवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क द्वारा सुबह 9:30 आयोजित किया जाएगा। रिपब्लिक के सभी प्लेटफार्म पर समिट का सीधा प्रसारण होगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
India Economic Summit 2024: Top Voices To Discuss Viksit Bharat Blueprint At Republic Media HQ
India Economic Summit 2024 कब और कहां देखें? | Image: Republic

India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क मंगलवार (12 नवंबर) को इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 का आयोजन करने जा रहा है। ये चौथी बार है जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क, इंडिया इकोनॉमिक समिट की मेजबानी करेगा। पहली बार इसका आयोजन रिपब्लिक के नोएडा सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय पर होगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रिपब्लिक के मंच पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम समेत उद्योग जगत के कई दिग्गज अपना अनुभव साझा करेंगे और 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर अपने विचार रखेंगे।

इस बार इंडिया इकोनॉमिक समिट 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित है। इसका उद्देश्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक देश की अर्थ व्यवस्था को 50 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के टारगेट को निर्धारित करना है। इस शिखर सम्मेलन में लीडिंग पॉलिसी मेकर, व्यापार जगत के दिग्गज और उद्योग विशेषज्ञ बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास पर फोकस करते हुए विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिरकत करेंगी।

इंडिया इकोनॉमिक समिट कहां देखें?

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क अपने सभी प्लेटफार्म पर इंडिया इकोनॉमिक समिट का सीधा प्रसारण करेगा। आप रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के टीवी चैनल और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने घर बैठे TV या स्मार्टफोन पर सुबह 9:30 बजे से देख सकेंगे। रिपब्लिक भारत के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को समिट से जुड़ा हर अपडेट लगातार मिलता रहेगा।

ये दिग्गज होंगे शामिल

सम्मेलन की शुरुआत NITI आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम द्वारा उद्घाटन भाषण से होगी। वह आने वाले कुछ दशकों में भारत में विकास की संभावनाओं के बारे बताएंगे। Aarin Capital के अध्यक्ष मोहनदास पाई, एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और प्राइवेट की भूमिका पर जोर देंगे, जो भारत की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में कॉर्पोरेट जगत से भी कई प्रभावशाली शख्सियत शामिल होंगी। पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह इस दौरान स्वदेशी उद्योगों के महत्व, विशेष रूप से आयुर्वेद और प्राकृतिक उत्पादों के बारे में चर्चा करेंगे। वह इस बात पर भी प्रकाश डालेंगे कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत का लाभ उठाकर वैश्विक स्तर पर कैसे नेतृत्व कर सकता है। एडलवाइस ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ रशेश शाह, Nippon MF के CEO संदीप सिक्का भी शामिल होंगे।

डिजिटल क्रांति और ऑटोमोटिव

इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 में डिजिटल क्रांति पर भी फोकस होगा। इंफो एज (Info Edge) के फाउंडर संजीव बिखचंदानी और पॉलिसी बाजार के CEO सरबवीर सिंह भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा समिट में ऑटोमोटिव क्षेत्र भी प्रमुख रूप से चर्चा में रहेगा, जिसमें मर्सिडीज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर, डुकाटी इंडिया के MD बिपुल चंद्र और JSW MG मोटर्स इंडिया के CEO एमेरिटस राजीव चाबा भारत के बढ़ते बाजार और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में इसकी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

वहीं, सम्मेलन में भारत की वैश्विक व्यापार और भू-राजनीति में भूमिका पर भी चर्चा होगी। पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सरकार की योजनाओं को रेखांकित करेंगे इसी बीच CII के चंद्रजीत बनर्जी और FICCI के सुभ्रकांत पांडा भारत की औद्योगिक क्षमता और कार्यबल का लाभ उठाने की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिससे देश वैश्विक बाजार में एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बन सके।

BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता भी करेंगे शिरकत

वहीं, इस कार्यक्रम का समापन BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, के सफल वैश्विक ब्रांड बनाने की यात्रा साझा करने के साथ होगा। वह उद्यमियों को राष्ट्रीय सीमाओं के परे सोचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्हें भारतीय नवाचारों को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

ये भी पढ़ें: India Economic Summit 2024: विकसित भारत के ब्‍लूप्रिंट पर दिग्गज करेंगे चर्चा, रिपब्लिक का मंच तैयार

अपडेटेड 23:34 IST, November 11th 2024