पब्लिश्ड 07:08 IST, January 7th 2025
BREAKING: भूकंप से थर्राई धरती, भारत से नेपाल और चीन में लगे झटके; जानिए कितनी रही तीव्रता?
भारत से लेकर नेपाल और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के कई इलाकों में आज सुबह भूकंप आया, जिसका भूकंप का केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर रहा।
Earthquake News: मंगलवार सुबह-सुबह तीन देशों की धरती भूकंप से कांपी उठी है। भारत से लेकर नेपाल और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के कई इलाकों में आज सुबह भूकंप आया, जिसका केंद्र नेपाल रहा।
नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। भारत के कई राज्यों में भी इसका असर देखने को मिला। दिल्ली-NCR, बिहार समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए। यूएसजीएस भूकंप के अनुसार भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।
तेज झटकों से खुली लोगों की नींद
बिहार की राजधानी पटना से लेकर दरभंगा, समस्तीपुर और मोतिहारी समेत कई इलाकों में करीब सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर धरती कांपने लगी। कुछ सेकेंड तक धरती हिली। भूकंप सुबह-सुबह उस वक्त आया जब लोग सो रहे थे। तेज झटकों से लोगों की नींद खुल गई। दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेपाल और बिहार से भूकंप के चलते अबतक जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
चीन में भी आया भूकंप
भारत-नेपाल ही नहीं चीन में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन में सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर (चीन के समयानुसार) दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से शहर के डिंगरी काउंटी के पास 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है।
गौरतलब है कि कई बार नेपाल में शक्तिशाली भूकंप के चलते भारी तबाही मची है। साल 2023 में पड़ोसी देश में आए भूकंप में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं, साल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें नेपाल में करीब 9 हजार लोगों की मौत हुई थी।
अपडेटेड 07:52 IST, January 7th 2025