अपडेटेड 19 April 2025 at 13:59 IST

BIG BREAKING: भारत के इस राज्‍य में भूकंप के तेज झटके, 5.8 की तीव्रता से कांपी धरती; घरों से बाहर निकले लोग

जम्‍मू कश्‍मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान में था।

Follow : Google News Icon  
Earthquake
Earthquake | Image: Pixabay

Earthquake In Jammu Kashmir: जम्‍मू कश्‍मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान में था और इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.8 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होने पर घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।  भूकंप दोपहर 12 बजकर 17 मिनट में अफगानिस्तान में आया जिसका असर जम्मू-कश्मीर में भी दिखा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रही है। बता दें कि तीन दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इसके अलावा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और उत्तरी इलाकों भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में पिछले एक हफ्ते के दौरान यह तीसरी बार भूकंप आया है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान में लगातार धरती हिलने की घटना हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महससू किया गया। श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया- मैंने भूकंप महसूस किया। मैं दफ्तर में था, तभी मेरी कुर्सी हिली। कुछ इलाकों से लोगों को घरों और ऑफिस से बाहर भागते देखा गया।
 

अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था। यह इलाका भूकंप के लिए सेंसेटिव जोन में गिना जाता है। इस क्षेत्र में भूकंप आना सामान्य बात है। आपको बता दें कि म्यांमार में 28 मार्च को सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप था। इसके झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत 5 पांच देशों में महसूस किए गए। म्यांमार में आए भीषण भूकंप में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, घायलों की संख्या 4500 से ज्यादा रही।

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 12:54 IST