sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:55 IST, January 24th 2025

मथुरा में घर में हुए झगड़े के दौरान पति ने पत्नी के होंठ काटे, शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के एक गांव में शुक्रवार को पत्नी और पति के बीच हुए झगड़े ने एक भयानक मोड़ ले लिया, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के होंठ कथित तौर पर अपने दांतों से काट लिए।

When she surrendered to authorities, the woman confessed to the crime and stated that she cut it off because she thought it could be reattached.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के एक गांव में शुक्रवार को पत्नी और पति के बीच हुए झगड़े ने एक भयानक मोड़ ले लिया, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के होंठ कथित तौर पर अपने दांतों से काट लिए। इसके बाद महिला के होंठों में 16 टांके लगाने पड़े। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता पुलिस को अपनी आपबीती बोलकर नहीं बता सकी, इसलिए उसने कागज पर पूरी घटना लिख कर​दी। उसने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

मगोर्रा के थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि नगला भूचन निवासी महिला का आरोप है कि आज शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा और शांत होने के लिए कहने पर मारपीट करने लगा।

उनके मुताबिक, महिला ने कहा कि इसी बीच उसने अचानक उसके दोनों होंठों को अपने दांतों से काट लिया जिनसे खून बहने लगा। घर पर मौजूद उसकी बहन जब बीच-बचाव कराने आई तो उससे भी मारपीट की गई।

उसका दावा है कि जब उसने पति की करतूत की शिकायत सास व देवर से की तो उन्होंने भी उल्टे उसी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने पर उसके पिता उसे थाने ले गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक उसके होठों पर 16 टांके आए हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना के बाद से ही पति, देवर व सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

अपडेटेड 23:55 IST, January 24th 2025