पब्लिश्ड 11:33 IST, January 12th 2025
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी मिला न्योता, विदेश मंत्री जयशकंर करेंगे मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी न्योता मिला है। विदेश मंत्री जयशंकर इस समारोह में शामिल होंगे।
Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी न्योता मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
भारत को मिला ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन की सड़क करेंगे परेड
प के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी होगा। समारोह में जो बाइडेन से ट्रंप तक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को चिह्नित किया जाएगा। ट्रंप अमेरिकी इतिहास में दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो लगातार दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति पद पर रहे और व्हाइट हाउस में लौट रहे हैं। शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन की सड़क परेड करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी सरकार का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे।
अपडेटेड 11:52 IST, January 12th 2025