अपडेटेड 20 April 2025 at 12:06 IST

'शक्ल नहीं देखना चाहता...', सास को भगाने वाले राहुल से पिता ने तोड़ा रिश्‍ता, गांव वालों ने किया बहिष्कार तो यहां गुजारी रात

राहुल के पिता और गांव वालों ने मछरिया गांव से उन्हें खदेड़ते हुए कहा कि उन दोनों ने केवल खानदान, बल्कि गांव वालों की इज्जत भी नीलाम कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Aligarh Saas-Damad News
Aligarh Saas-Damad News | Image: X

Aligarh Saas-Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास संग फरार दमाद के अफसाने थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सास-दामाद की चर्चित लव स्टोरी सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्ले तक चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों अनीता देवी नाम की एक महिला अपनी बेटी की शादी से एक हफ्ते पहले ही उसके होने वाले पति के साथ फरार हो गई थी। हालांकि, कुछ दिनों पुलिस हिरासत में रहे अनीता-राहुल को शुक्रवार को छोड़ दिया गया। इसके बाद राहुल अपनी प्रेमिका 'सास' को लेकर शनिवार को गांव पहुंचा। दोनों के आने की भनक लगने के चलते पहले से ही राहुल के पिता और गांव वाले तैयार खड़े थे। इन लोगों ने दोनों को गाड़ी से उतरने तक नहीं दिया। इसके बाद जो हुआ वो होना वाकई लाजमी था।

राहुल के पिता और गांव वालों ने मछरिया गांव से उन्हें खदेड़ते हुए कहा कि उन दोनों ने केवल खानदान, बल्कि गांव वालों की इज्जत भी नीलाम कर दी है। बेटे की इस हरकत से टूट चुके पिता ओमवीर ने उससे सारे रिश्ते-नाते तक तोड़ डाले। ओमवीर ने कहा कि दोबारा इस गांव में कदम मत रख लेना। मैं तुम्हारी सूरत तक देखना नहीं चाहता। इतना ही नहीं, गांव वालों ने भी दोनों का बहिष्कार कर दिया।

खदेड़े जाने के बाद कहां गुजारी रात?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव से खदेड़े जाने के बाद दोनों अचला गांव पहुंचे जहां एक दोस्त के यहां दोनों ने रात गुजारी। अगले दिन दोनों को एक दोस्त ने बाइक से पाली गांव तक छोड़ा। इसके बाद से ही दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मीडिया के सवालों पर भड़की 'सास' तो दामाद…

अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास को पुलिस ने तीन दिन पहले पकड़ा था। पूछताछ के बाद दोनों को शुक्रवार को छोड़ दिया गया। थाने से बाहर निकलने के बाद मीडिया ने दोनों से सवाल-जवाब किए जिस पर सास अनीता बुरी तरह भड़क गई। अनीता ने झल्लाते हुए कहा कि मुझसे सवाल मत करो नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी। वहीं शादी को लेकर किए गए सवाल पर राहुल ने गोलमोल जवाब दिया। साथ ही कहा कि उसने अनीता देवी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर अनीता के परिजनों का आरोप है कि ये प्यार नहीं बल्कि योजनाबद्ध धोखा है। अनीता को फंसाया गया है जिसका मुख्य साजिशकर्ता और कोई नहीं बल्कि राहुल है। अनीता के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने की भी मांग की है।

Uploaded image

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी उससे यह कहकर घर से निकली थी कि वह होने वाले दामाद राहुल के घर उससे मिलने जा रही है क्योंकि वह बीमार है। दामाद का हाल जानने जा रही पत्नी को पति ने जाने दिया। लेकिन हकीकत सामने आने के बाद पैरों तले जमीन खिसक गई। कथिततौर पर महिला (सास) पांच दिनों तक अपने होने वाले दामाद के साथ अकेले रही। इसके करीब पांच दिन बाद वह राहुल के साथ अपने घर लौटी। इसके बावजूद दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि, इसके अगले दिन जो हुआ वह पूरे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।

Advertisement

बेटी ने मां अनीता से तोड़ा नाता

पांच दिन तक साथ रुकने के बाद राहुल अपनी सास को छोड़ने तो आया लेकिन घर (होने वाला ससुराल) में कदम नहीं रखा। उसने महिला को गांव के ही एक प्राइमरी स्कूल के पास ही उतार दिया। ऐसे में एक दिन पहले भले ही महिला (सास) अपने घर लौट आई, लेकिन अगले दिन अपने प्रेमी यानि होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। जितेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि जब इस बारे में उनकी बेटी को पता चला तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसकी तबीयत खराब हो गई। जितेंद्र ने इससे पहले बताया था 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी थी। ऐसे में कार्ड बांटे का सिलसिला जारी था। उसकी पत्नी ने उसे साली के यहां शादी का कार्ड देने के लिए जबरन भेज दिया। जब मैं कार्ड देकर घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली। पत्नी के बारे में आस-पड़ोस में पूछताछ के बाद मेरा शक गहराता चला गया। फिर उसकी कॉल डिटेल्स निकाली जिसमें दिखा कि वो राहुल से घंटों फोन पर लगी रहती थी। इस बारे में जानकारी लगने के बाद हम पूरी तरह से टूट गए। उधर बेटी ने भी अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ लिए। उसका कहना है कि मां जिए या मरे उससे हमारा कोई वास्ता नहीं है।

राहुल संग रहने पर अड़ी अनीता

वहीं कई दिनों कि लुकाछिपी के खेल के बाद दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया। 16 अप्रैल को वापस लौटने पर अनीता की थाने और परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग चली। काफी समझाने बुझाने के बाद भी अनीता नहीं मानी और दामाद राहुल के साथ रहने पर अड़ी रही। इसके साथ ही उसने अपने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। अनीता का आरोप है कि उसका पति नशे की हालत में उससे मारपीट करता था। उसे पैसों के लिए तंग भी करता था। इन सभी हरकतों से परेशान होकर वो राहुल के साथ भागने पर मजबूर हुई। क्योंकि अब उसने ये कदम उठा लिया है तो अब वो राहुल के साथ ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: 'हिंदू धर्म का मजाक...', उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले दावे पर भड़कीं रश्मि देसाई तो टीम ने कही लीगल एक्शन की बात, मामला क्या?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 12:02 IST