पब्लिश्ड 08:30 IST, September 1st 2024
'लेडी डॉक्टर के माता-पिता को किया हाउस अरेस्ट, उन्हें...', अधीर रंजन का बड़ा दावा, सरकार को घेरा
अधीर रंजन ने यह भी आरोप लगाया कि ममता सरकार के निर्देश पर पुलिस ने पीड़िता के पिता को पैसे की पेशकश की और कहा कि उनकी बेटी बिना देरी के अंतिम संस्कार किया जाए।
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर संग हुई दरिंदगी पर बवाल जारी है। मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार चौतरफा घिरीं हुई है। मामले को लेकर BJP उन पर हमलावर है। वहीं, कांग्रेस भी कोलकाता कांड को लेकर ममता सरकार को घेर रही है।
इस बीच कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता को हाउस अरेस्ट कर रखा है। उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा।
अधीर रंजन के गंभीर आरोप
शनिवार (31 अगस्त) को अधीर रंजन चौधरी ने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यह दावा किया। साथ ही कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर का अंतिम संस्कार जल्दी कराने के लिए पीड़िता के पिता को पैसों की भी पेशकश की थीं।
'नहीं निकलने दिया जा रहा माता-पिता को घर से बाहर'
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैंने चिकित्सक के परिवार के घर जाकर उनसे काफी देर तक बात की। पुलिस ने परिवार को घर में नजरबंद किया हुआ है। वह तरह तरह के बहाने बना रहे हैं और उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दे रहे। चारों ओर उनके मोर्चाबंदी की हुई है। इस बारे में CISF को कोई जानकारी नहीं है।''
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ममता सरकार के निर्देश पर कोलकाता पुलिस ने पीड़िता के पिता को पैसे की पेशकश की थी और कहा कि उनकी बेटी के शव का बिना किसी देरी के अंतिम संस्कार किया जाए।
पुलिस पर भड़के अधीर रंजन
इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरजी कर अस्पताल के दौरे के दौरान आंदोलनकारी डॉक्टरों से मिलने के लिए भी गए। इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस पर निशाना साधा। अधीर रंजन ने कहा, "मैं वहां एक आम व्यक्ति की तरह गया था। एक राजनीतिक नेता के तौर पर नहीं, जिससे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखा सकूं, लेकिन पुलिस ने मुझे उनसे मिलने से रोका। पहले उन्होंने ऐसी तत्परता दिखाई होती तो हमारी बहन डॉक्टर का यह हाल नहीं होता।"
अपडेटेड 08:30 IST, September 1st 2024