sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:39 IST, June 20th 2024

'NTA हो या कोई भी गुनहगार...', NEET पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी

NEET Paper Leak: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
dharmendra pradhan
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान | Image: PTI

NEET Paper Leak: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बिहार से सामने आ रहे खुलासे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी गठित करेगी, जो इस मामले की जांच करेगी। इस मामले में NTA हो या कोई भी गुनहगार हो, उसे हम छोड़ेंगे नहीं।

धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बातें

धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'एक चिंताजनक मामला सामने आया है। सरकार छात्रों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र प्राथमिकता हैं। किसी भी प्रकार से समझौता नहीं होगा। बिहार सरकार से संपर्क में हैं। डिटेल रिपोर्ट पर पटना पुलिस और जांच कर रही है। जल्द डिटेल रिपोर्ट भारत सरकार को देंगे। पुख्ता जानकारी आने के बाद दोषी पर कार्यवाई होगी। NTA या कोई व्यक्ति आरोपी हो, उस पर कार्यवाई होगी। सरकार हाई लेवल कमेटी गठित करने जा रही है। NTA के struture ट्रांसफर, पोस्टिंग, जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। छात्र देश के भविष्य हैं। सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है, कार्यवाई होगी।अफवाह न फैलाया जाए, राजनीति न की जाए।'

उन्होंने आगे कहा- 'Neet में जो लाखों छात्रों पास हुए हैं उनके हित को भी हमें ध्यान में रखना है। दोनों घटना का चरित्र अलग है। ऐसा न करें जिससे देश का भविष्य खतरे में आ जाए। NET को लेकर हम जल्द ही नई डेट की घोषणा करेंगे। भारत सरकार और बिहार पुलिस के अधिकारियों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। हम कुछ ऐसा ना करें जिससे कि लाखों विद्यार्थियों का भविष्य कटघरे में खड़ा हो जाए। विपक्ष से विनती है कि राजनीति न करें। नेट एक प्रतिष्ठित परीक्षा होती है।'

BJP ने लगाए तेजस्वी पर आरोप

NEET पेपर लीक मामले में शहजाद पूनावाला और सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहजाद पूनावाला ने कहा है कि नीट में बिहार से जो बात सामने आ रही है उसमें हाथ तो आरजेडी का है। आपको बता दें कि बिहार में पेपर लीक मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराया था।

ये भी पढ़ेंः नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड कौन? बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर लगाए आरोप; कैसे जुड़े हैं साजिश के तार?

अपडेटेड 20:18 IST, June 20th 2024