Published 07:41 IST, June 16th 2024
Delhi Water Crisis: दिल्ली के गोविंदपुरी में पानी के बिना हो रहा बुरा हाल, टैंकरों से हो रहा गुजारा
कई सप्ताह बीतने के बावजूद पानी की कमी के चलते कोई राहत नजर नहीं आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में लोग सिर्फ टैंकरों के भरोसे बैठे हैं, बेसिक जरूरतों के लिए तक..
Advertisement
Delhi Water Crisis: दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की कमी के चलते लोगों को अभी भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई सप्ताह बीतने के बावजूद पानी की कमी के चलते कोई राहत नजर नहीं आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में लोग सिर्फ टैंकरों के भरोसे बैठे हैं, बेसिक जरूरतों के लिए भी पानी न होने से टैंकरों से पानी भरकर जैसे तैसे गुजारा किया जा रहा है।
पानी के लिए अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहने वाली दिल्ली की करीब 3 करोड़ आबादी इस वक्त भारी समस्या से जूझ रही है, राजधानी में इन दिनों लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ते दिखाई पड़ रहे हैं, एक ओर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है तो, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें रविवार को पानी के टैंकरों के आसपास लंबी कतारें लगाते देखा गया। बता दें दिल्ली के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आ रही है।
टैंकरों के आस लगी लंबी कतारे
कई जगहों पर पाइप लाइन के जरिए होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को टैंकरों के आसपास खड़ा होना पड़ रहा है। लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर पानी के लिए लड़ते दिखते हैं। पानी की समस्या के कारण उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने की समीक्षा बैठक
हाल ही में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। मंत्री आतिशी ने कहा, कल ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने दोहराया है कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी यमुना के अपने हिस्से के पानी में से उसके पास 130 क्यूसेक अतिरिक्त पानी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : शिमला में इंटरनेशनल Summer Festival शुरू, राज्यपाल शिव ने शुभारंभ कर बताया क्यों है खास; 4 दिन चलेगा
दिल्ली में भू-जल स्तर काफी नीचे जा चुका है
देश की राजधानी दिल्ली गंभीर जलसंकट से परेशान इसलिए है क्योंकि प्रचंड गर्मी और पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता के कारण दिल्ली में पानी नहीं आ पा रहा। दिल्ली को हरियाणा सरकार की तरफ से यमुना नदी से, उत्तर प्रदेश से गंगा नदी से और पंजाब से भाखड़ा-नांगल और रवि-व्यास नदी से पानी मिलता रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली को प्रति दिन 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत होती है। वहीं, दिल्ली में भू-जल स्तर काफी नीचे जा चुका है।
07:41 IST, June 16th 2024