पब्लिश्ड 09:19 IST, September 15th 2024
बनाया ऐसा हाईवे हवा में उड़ने लगी गाड़ियां; NHAI ने ठोका ठेकेदार पर भारी जुर्माना, इंजीनियर सस्पेंड
Delhi-Vadodara Expressway पर वीडियो में कई कारें बैरिकेड्स के पास पहुंचते हुए हवा में उड़ती हुई दिखाई दीं। गनीमत रही कि कोई गाड़ी पलटी नहीं।
Delhi- Vadodara Expressway: दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों कई गाड़ियां बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। काम के दौरान हुई चूक के चलते कई गाड़ियों को हवा में उड़ते हुए देखा गया। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए। खैर, अभी मामले में एक्शन लिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के जांच निर्देश के बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया है और साथ ही दो इंजीनियर सस्पेंड किए गए हैं।
वीडियो में कई कारें एक्सप्रेसवे पर बैरिकेड्स के पास पहुंचते हुए हवा में उड़ती हुई दिखाई दीं। भले ही सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर ना हो, लेकिन सड़क पर आसानी से चलने वाले हर वाहन पर इंडेंटेशन नजर आता है। इस मामले में कारें हवा में उड़ गईं। गनीमत रही कि कोई गाड़ी पलटी नहीं। वीडियो 7 सितंबर 2024 से पहले रिकॉर्ड किए गए थे, जो 10 सितंबर के बाद अपलोड हुए थे। ये घटना दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे के पैकेज 9 से संबंधित है।
ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना
फिलहाल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर मामले की जांच की गई और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। समय पर सड़कों को ठीक ना करने के कारण ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टीम लीडर-सह-रेजिडेंट इंजीनियर और साइट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। पीडी और प्रबंधक (तकनीकी) को खामियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
खराब सड़क को ठीक किया गया
इसके अलावा वीडियो में स्थान का पता लगा लिया गया और क्षेत्र में बारिश के कारण तुरंत पूरी मरम्मत नहीं की जा सकी। हालांकि, तत्काल मरम्मत की व्यवस्था की गई। आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर केएस रेड्डी और आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर जीवी राव समेत डोमेन विशेषज्ञों की एक जांच टीम गठित की गई है।
अपडेटेड 09:19 IST, September 15th 2024