पब्लिश्ड 13:07 IST, December 5th 2024
दीदी संग पापा-मम्मी, देखकर मन करता...बेटे ने मां-बाप-बहन को मार डाला; दिल्ली मर्डर का सनसनीखेज सच
अर्जुन ने बताया कि पिता के साथ उसके संबंध अच्छे नही थे। वे उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए दबाव डालते थे, जबकि उसे बॉक्सिंग का शौक था।
Delhi Triple Murder: मां-बाप की सबसे बड़ी प्राथमिकता उनके बच्चे होते हैं। वो हर वो जतन करते हैं जिससे उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो। उनकी चाहत होती है कि उनका बेटा बड़ा होकर नाम रौशन करे लेकिन दिल्ली के इस मां-बाप को क्या पता था कि जिस जिगर के टुकड़े को इतनी शिद्दत से उन्होंने बड़ा किया, पढ़ाया लिखाया वहीं आगे चलकर उनकी जिंदगी ही खत्म कर देगा। जी हां सही सुन रहे हैं आप। दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक बेटे ने अपने पिता, मां और बहन की चाकू से गोंद बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की शिनाख्त राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) शामिल हैं।
राजेश सेना में अधिकारी के पद से सेवानिवत्त हुए थे। इस नरसंहार के पीछे की वजह ये है कि बेटे को लगने लगा था कि मां-बाप बहन से ही ज्यादा प्यार करते हैं। उसे इस बात का भी शक था कि वो सारी प्रॉपर्टी बहन को दे देंगे। इसलिए मां-बाप के सालगिरह के दिन उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो 21वीं सदी के मां-बाप और बच्चों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं।
पिता डालते थे पढ़ाई का दबाव
अर्जुन ने बताया कि पिता के साथ उसके संबंध अच्छे नही थे। वे उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए दबाव डालते थे, जबकि उसे बॉक्सिंग का शौक था। एक दिन तो उसके पिता ने सभी के सामने उसके साथ मारपीट भी कर दी थी, तभी से वह काफी गुस्से में था। इस बीच उसे पता चला कि उसके पिता सारी संपत्ति बहन के नाम करने वाले हैं तो वह आग बबूला हो गया और उसने तीनों को रास्ते से हटाने का मन बनाया।
अर्जुन ने बताया कि उसकी उसकी बड़ी कविता पढ़ने में ज्यादा अच्छी थी, मां-पापा उसे ज्यादा प्यार करते थे। मुझे कोई भी सपोर्ट नहीं करता था। मुझे हर बात पर ताना दिया जाता था और डांटा भी जाता था। हाल ही में बाहरी लोगों के सामने मेरे माता-पिता ने गाली गलौज और मारपीट की थी। यह मुझे पसंद नहीं आया था। दिल लगातार कुढ़ता था।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
अर्जुन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बहन कविता ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी और माता-पिता ऊपर वाले फ्लोर पर सोते हैं। उसने सबसे पहले अपनी बहन का कत्ल किया, उसके बाद ऊपर जाकर अपने पिता का हत्या कर दिया। वहीं, जैसे ही उसकी मां वॉशरूम से बाहर आई उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसने तीनों कत्ल करने के लिए गर्दन पर वार किया, जिससे बाहर के किसी लोग को आवाज नहीं आई। पुलिस ने बताया कि पूरे हत्या को उसने अकेले अंजाम दिया।
NSG कमांडो रह चुके थे राजेश, बेटी कविता जूडो में थी ब्लैक बेल्ट
राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान एनएसजी कमांडो भी रहे। करीब सात साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे। उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट थी।
ऐसे खुला हत्या का राज
पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर के गेट पर बाहर से ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। वापस लौटा तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर मां कोमल व बहन कविता का शव पड़ा था। वहीं, पहली मंजिल पर पिता का शव पड़ा था। तीनों के गले को धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई थी। राजेश के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी, जबकि कोमल व कविता का शव कंबल से ढंका हुआ था। सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही स्पेशल पुलिस कमिश्नर मधुप तिवारी तिवारी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर एसके जैन सहित फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। उन्हें पहले तो ताला लगे होने पर शक हुआ। यहीं से पुलिस ने पूछताछ की और परत दर परत राज खुल गए।
इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश
अपडेटेड 13:07 IST, December 5th 2024