sb.scorecardresearch

Published 08:14 IST, December 13th 2024

दो दिन, बच्चों के बैग में बम और PTM में धमाका...दिल्ली के स्‍कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में क्या-क्या

दो दिन, बच्चों के बैग में बम और PTM में धमाका...दिल्ली के स्‍कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में क्या-क्या

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
 delhi three schools dps Cambridge get bomb threat via email dark web ptm
दो दिन, बच्चों के बैग में बम और PTM में धमाका...दिल्ली के स्‍कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में क्या-क्या | Image: Pixabay

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिर से कई प्राइवेट स्कूलों में बम की धमकी मिली है. बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है।  देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ये ईमेल भेजी गई है।

ईमेल में लिखा गया है कि ‘यह ईमेल आपको यह सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करने पर बार-बार उनके बैग की जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई लाल कमरे भी हैं।’

बम काफी है नुकसान पहुंचाने के लिए

ईमेल में आगे कहा गया है कि बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली हैं। और, आज से 14 दिसंबर तक, मतलब कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है और, हमारे स्रोतों के माध्यम से, यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे भारी भीड़ होती है।’

इन स्‍कूलों को मिली धमकी

भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार
कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पूरी
DPS ईस्ट ऑफ कैलाश
साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी
दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव
वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी

अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 09:29 IST, December 13th 2024